×

School Closed: देश के इन राज्यों में बंद हुए स्कूल, तेजी से भयानक हो रहा कोरोना का कहर

School Closed: कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों का कहर शिक्षण संस्थानों में भी दिखने लगा है। इस बीच सबसे ज्यादा खतरा दिल्ली और महाराष्ट्र में है।

Network
Newstrack Network / Vidushi Mishra
Published on: 2 Jan 2022 4:38 PM IST (Updated on: 2 Jan 2022 4:38 PM IST)
school closed
X

स्कूल बंद (फोटो-सोशल मीडिया)

School Closed: देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस और ओमिक्रोन वैरियंट का कहर 23 राज्यों में फैल गया है। इस बीच सबसे ज्यादा खतरा दिल्ली और महाराष्ट्र में है। जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है। संक्रमण के मामलों को देखते हुए कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम को फिर से शुरू कर दिया है। इस बीच ताजा जानकारी मिली कि उत्तराखंड में एक स्कूल में 85 बच्चें कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है।

कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों का कहर शिक्षण संस्थानों में भी दिखने लगा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में कोरोना पॉजिटिव 13 बच्चों की रिपोर्ट से हड़कंप मच गया है। इस बारे में डीएम ने बताया कि कोरोना मामले मिलने के बाद कटरा में मौजूद यूनिवर्सिटी के काकरयाल कैंपस को बंद कर दिया गया है।

उत्तराखंड में कोरोना
corona in uttarakhand

तेजी से बढ़ता खतरा अब उत्तराखंड तक पहुंच गया है। यहां कोरोना के मामलों के साथ ओमिक्रोन का खतरा भी बढ़ने लगा है। ताजा जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले के सुयालबाड़ी में जवाहर नवोदय स्कूल गंगरकोट में एक साथ 85 छात्रों में कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जिसके बाद बच्चों को स्कूल में आइसोलेट किया गया है।

दिल्ली में स्कूल
schools in delhi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का यलो अलर्ट जारी होने के साथ ही अगले सभी आदेशों तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से कहा गया है कि अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं सरकारी, गैर सरकारी, एमसीडी, दिल्ली छावनी बोर्ड के कोई स्कूल नहीं खुलेंगे।

यूपी में स्कूल
schools in UP


ईधर उत्तर प्रदेश में प्राइमरी के बाद अब 12वीं तक के स्कूलों को भी 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद करने का एलान किया गया है। जबकि इससे पहले यूपी में 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हुआ था।

इस बारे में लखनऊ (up corona update today live) के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में 15 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा। शिक्षा परिषद सचिव की तरफ से जारी निर्देश में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है।

हरियाणा में स्कूल
schools in haryana

हरियाणा सरकार ने कोरोना और ओमिक्रान के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत में सिनेमा हॉल, थिएटर, स्कूल, कॉलेज, जिम इत्यादि को बंद करने के आदेश दिए हैं। साथ ही 12 जनवरी तक अलर्ट जारी करते हुए इन सभी जिलों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

पश्चिम बंगाल में स्कूल
schools in west bengal

पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच राज्य में स्कूल और कॉलेज कुछ समय के लिए बंद किए जा सकते हैं। फिलहाल इस बारे में ममता बनर्जी ने एक प्रशासनिक बैठक की, जिसमें जल्द ही बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

महाराष्ट्र में स्कूल
schools in maharashtra

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद स्कूल-कॉलेज फिर से बंद करने पर बड़ा एलान हो सकता है। इस पर उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री बेटे आदित्य ठाकरे ने भी कहा है कि लोग घरों में रहें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

जबकि इससे पहले शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कह चुकी हैं कि अगर ओमिक्रोन के मामले बढ़ते हैं तो स्कूल फिर से बंद किए जा सकते हैं। पर अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

School Closed, UP Mein School Khule, UP Mein School , up mein school kab band hoga, up me school kab khulenge 2022, up schools, up school close, schools reopening up, all private schools , winter vacation, corona infection, up mein private school , up mein private school kab khulenge, up mein sarkari school, up corona update today live , corona in uttarakhand, schools in delhi, schools in UP, schools in haryana, schools in west bengal, schools in maharashtra, maharashtra school news today 2022, maharashtra school news coronavirus, school news today, school news today uttar pradesh, आज का स्कूल न्यूज़, aaj ka school news, Government School News, school closed in haryana 2022



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story