×

School Reopen News: इन राज्यों में जल्द खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला

School Reopen News: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के आने के बाद ही राज्य सरकारों ने अपने राज्य के स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया था। हालांकि अब मामलों में कमी आने के बाद कई राज्यों में स्कूलों का संचालन पुनः शुरू किया गया।

Bishwajeet Kumar
Published on: 31 Jan 2022 5:48 PM IST
School Reopen News: इन राज्यों में जल्द खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

School Opening Date: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। हालांकि बीते दिनों से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना वायरस महामारी जब से आया है तभी से बच्चों के पढ़ाई पर भी इसका बहुत गहरा प्रभाव देखा गया है।

संक्रमण को देखते हुए देश के सभी राज्य सरकारों ने अपने प्रदेश में स्कूल तथा कॉलेजों को लेकर तरह-तरह के नियम तथा प्रतिबंध लगाए थे। आइए जानते हैं कि अब जब कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट हई है तो किन राज्यों में स्कूल तथा कॉलेज के खुलने के नियमों में बदलाव हुए हैं।

हरियाणा

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने हरियाणा के स्कूलों को 1 फरवरी से खोलने का फैसला किया है। हालांकि की इस दौरान छात्रों तथा अध्यापकों को कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन भी करना होगा। नए नियम के मुताबिक राज्य में 10वीं 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 1 फरवरी से फिजिकल रूप से भी चलने लगेंगे।

वहीं फिजिकल कक्षा में उपस्थित होने के अलावा ऑनलाइन तरीके से भी इन कक्षाओं में पढ़ाई जारी रहेगा। यह छात्रों के ऊपर निर्भर करेगा कि वह किस तरीके से पढ़ना चाहते हैं। हरियाणा में कक्षा 1 से 9 तक के कक्षाएं अभी बंद रहेंगी। आगे का निर्णय कोरोना वायरस संक्रमण के अगले समीक्षा बैठक के बाद राज्य सरकार लेगी।

राजस्थान

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज करने के बाद राजस्थान सरकार ने राज्य के दसवीं से बारहवीं तक के कक्षाओं का संचालन पुनः शुरू करने का फैसला किया है। राजस्थान में 1 फरवरी से 10वीं 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। वहीं 10 फरवरी से राज्य में कक्षा 6 से नौवीं तक की कक्षाएं भी संचालित की जाने लगेंगे। हालांकि इस दौरान विकल्प के तौर पर छात्र ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते हैं। बाकी की कक्षाओं के लिए सरकार कोरोनावायरस को लेकर अगले समीक्षा बैठक में फैसला लेगी।

झारखंड

झारखंड में भी कोरोना वायरस संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 1 फरवरी से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। झारखंड में 1 फरवरी से कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी स्कूल खुल जाएंगे। यहां के शिक्षा मंत्री ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि ऑनलाइन कक्षा से पढ़ाई ठीक तरीके से नहीं हो पा रही हैं इससे बच्चों के पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट आने के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा था कि राज्य में स्कूल कॉलेजों का संचालन अब शुरू होगा। महाराष्ट्र के कई जिलों में स्कूल कॉलेजों का संचालन 24 जनवरी से ही शुरू हो गया है। हालांकि पुणे में कोरोना वायरस का संक्रमण देर से कम होने के कारण यहां के स्कूल कॉलेज 1 फरवरी से खुलना शुरू होंगे। इस दौरान कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। वहीं यह बच्चों के ऊपर निर्भर रहेगा कि वह ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे या स्कूल में आकर।

उत्तराखंड

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के घटते दर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्य के दसवीं से बारहवीं तक के सभी स्कूलों को आज से पुनः खोल दिया है। हालांकि राज्य के कक्षा 1 से 9 वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से हालात अभी भी गंभीर होने के कारण राज्य सरकार ने राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को 6 फरवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि इस दौरान राज्य में स्कूल और कॉलेज ऑनलाइन तरीके से कक्षाएं संचालित करते रहेंगे और राज्य के जिन विश्वविद्यालयों में पहले से परीक्षाएं तय हैं वह परीक्षाएं भी उसी समय पर करवाई जाएंगी।

बिहार

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से चिंताजनक हालात रहने के कारण राज्य सरकार ने बिहार के सभी कोचिंग सेंटर, स्कूल और कॉलेजों को 6 फरवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है।

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में घटते कोरोना वायरस संक्रमण दर को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य के आठवीं से बारहवीं तक के कक्षाओं को करीब 20 महीने के रोक के बाद एक बार पुणे खोलने का फैसला किया है इस दौरान जो बच्चे कक्षाओं में नहीं आना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story