TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत की भयावह स्थिति: 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए केस, हर तरफ मचा हाहाकार

महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है। तेजी से लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की वजह से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की भारी किल्लत जारी है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 9 May 2021 11:08 AM IST (Updated on: 9 May 2021 11:51 AM IST)
महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है।
X
कोरोना संक्रमित मरीज(फोटो-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भयंकर कहर बरपाया हुआ है। ऐसे में इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने थोड़ी राहत भरी खबर सुनाई है। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि 180 जिलों में बीते एक सप्ताह से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

ताजा आकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर चार लाख के पार आए हैं। एक दिन में 4,03,738 नए मामले सामने आए, जबकि 4,092 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि ठीक हुए मरीजों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 3,86,444 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे।

अभी भी स्थिति भयावह

महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है। तेजी से लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की वजह से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की भारी किल्लत जारी है। इलाज की कमी से सैकड़ों मरीज दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है।

ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 4,03,738 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,22,96,414 पहुंच गई है। वहीं देश में लगातार दूसरे दिन 4,092 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 2,42,362 पहुंच गई।

इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी जारी है। फिलहाल राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,86,444 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।

वहीं इसके साथ ही देश में अब तक 1,83,17,404 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना मामलों की अपेक्षा में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बहुत कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 37,36,648 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है।

राज्यों के ये हैं हाल

मिजोरम की बात करें तो राज्य में बीते 24 घंटे में 169 नए मामले और कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,951 है।

गोवा की बात करें तो आज से 15 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू के दौरान केवल जरूरी सेवाओं को ही अनुमति मिली है। खाने-पीने के सामान की दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी।

फिर ओडिशा की बात करें तो बीते 24 घंटे में 10,635 नए मामले सामने आए हैं वहीं 7,664 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story