TRENDING TAGS :
PM Modi Jammu Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, चप्पे-चप्पे पर लगा पहरा
PM Modi Jammu Kashmir Daura: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर खासतौर पर जम्मू शहर से 17 किलोमीटर दूर स्थित पल्ली पंचायत को एक तरह से सील कर दिया गया है।
PM Modi Jammu Kashmir Visit: जम्मू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि रविवार 24 अप्रैल को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) का दौरा करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर केंद्र शासित में सुरक्षा व्यवस्था (pm modi security) कड़ी कर दी गई है। जम्मू के सुंजवां में शुक्रवार तड़के आतंकी हमले के बाद जम्मू – कश्मीर में हाई अलर्ट कर दिया गया है। दरअसल शुक्रवार को सुंजवां में आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी।
इस दौरान आतंकी संगठन जैश – ए – मोहम्मद के दो आत्मघाती हमलावरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। मारे गए आंतिकयों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला – बारूद बरामद हुए थे। हमले को लेकर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि दोनों मारे गए आतंकी पाकिस्तान स्थित जैश – ए – मोहम्मद के आत्मघाती दस्ते का हिस्सा थे। उनकी घुसपैठ रविवार को पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे को बाधित करने की बड़ी साजिश हो सकती है।
मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी (pm modi security in Jammu Kashmir)
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर खासतौर पर जम्मू की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू शहर से 17 किलोमीटर दूर स्थित पल्ली पंचायत को एक तरह से सील कर दिया गया है। यहां बीएसएफ और सीआरपीएफ सहित स्थानीय पुलिस और अद्धसैनिक बल के जवानों को क़ड़ी निगरानी के लिए तैनात किया गया है। पीएम मोदी की रविवार को होने वाली रैली यहीं प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल को आम लोगों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जनसभा स्थल पर तीस हजार से अधिक पंचायत सदस्यों सहित एक लाख से अधिक लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर उच्च स्तरीय निगरानी उपकरण की व्यवस्था भी की गई है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर रविवार को जम्मू के सांबा जिले के पल्ली गांव पहुंचेंगे, और वह यहां जम्मू कश्मीर को कई सौगातें देने वाले हैं। दरअसल अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर का स्पेशल स्टेटस समाप्त करने और उसे केंद्र शासित प्रदेश में तब्दिल करने के बाद पीएम मोदी का ये पहला दौरा है। हालांकि पीएम 27 अक्टूबर, 2019 को राजौरी में और 3 नवंबर, 2021 को जम्मू संभाग के नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने आ चुके हैं। लेकिन उस दौरान पीएम मोदी ने कोई पब्लिक रैली नहीं की थी।