TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

24 जून को सोनिया गांधी ने बुलाई बड़ी बैठक, मोदी सरकार को घेरने की तैयारी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब जनता से जुड़े मुद्दों को उठाकर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रही है। 24 जून को पार्टी के महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 21 Jun 2021 6:19 PM IST
24 जून को सोनिया गांधी ने बुलाई बड़ी बैठक, मोदी सरकार को घेरने की तैयारी
X

सोनिया गांधी, फाइल फोटो, सोशल मीडिया

देश में कांग्रेस पार्टी के घटते जनाधार के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अब जनता से जुड़े मुद्दों को उठाकर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रही है। सोनिया गांधी ने 24 जून को सुबह 10 बजे पार्टी के महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बड़ी बैठक बुलाई है। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बैठक में आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव, कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस की तरफ से शुरू किए जा रहे सर्वे पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही आम लोगों से जुड़े मुद्दे पेट्रोल-डीजल और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस एक बार फिर सड़कों पर उतरने की तैयारी पर मंथन हो सकता है।

इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की भी बैठक बुलाई जाएगी। सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यह बैठक संसद के मॉनसून सत्र से पहले बुलाई है। मॉनसून सत्र जुलाई में हो सकता है। कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से सरकार पर लगातार हमले कर रही है। वहीं, ऐसी भी खबरें हैं कि इस दौरान खासतौर से राजस्थांन और पंजाब की स्थितियों के संदर्भ में भी चर्चा होगी। अगले साल यूपी और पंजाब सहित कई राज्यों में चुनाव होने हैं। पंजाब में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कलह खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व दोनों को शांत कराने की हर संभव कोशिश कर चुका है, लेकिन उसे अब तक कामयाबी नहीं मिली है।

तीसरे मोर्चे की कवायद तेज

वहीं देश में कांग्रेस के घटते जनाधार को देखते हुए अब एक बार फिर बीजेपी का मुकाबला करने के लिए तीसरे मोर्चे की कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार को दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर विपक्षी दलों के नेताओं की एक बड़ी बैठक होने जा रही है। जिसकी पुष्टि हालही में टीएमसी में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने की है। बता दें आज (सोमवार) को एक बार फिर दिल्ली में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और शरद पवार की मुलाकात हुई है। इससे पहले पिछले दिनों शरद पवार दो बार प्रशांत किशोर से मुलाकात कर चुके हैं।



\
Rahul Singh Rajpoot

Rahul Singh Rajpoot

Next Story