TRENDING TAGS :
Spicejet की Flight दिल्ली एयरपोर्ट पर बिजली के खंभे से टकरायी, टला हादसा
SpiceJet flight collides : टक्कर के बाद राहत की बात ये रही, कि जिस वक्त हादसा हुआ विमान में यात्री सवार नहीं थे। विमान को दिल्ली से जम्मू के लिए उड़ान भरना था।
Spicejet की Flight बिजली के खंभे से टकरायी
Spicejet Flight: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट (Airport) पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हुआ दरअसल यूं, कि स्पाइसजेट (SpiceJet) का एक विमान बिजली के खंभे से जा टकराया। इस टक्कर से बड़ा हादसा हो सकता था मगर राहत की बात ये रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
हालांकि, इस टक्कर में विमान का एक हिस्सा जरूर टूट गया। वहीं, बिजली का खंभा भी नीचे की ओर झुक गया। लेकिन, किसी के हताहत या घायल होने की जानकारी नहीं है।
एक अंग्रेजी खबरिया वेबसाइट के अनुसार, स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमान से यह टक्कर पुश बैक (विमान को पीछे करने के दौरान) के दौरान हुई। जानकारी के अनुसार, जब विमान को यात्री टर्मिनल से रनवे पर ले जाया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। बता दें, कि इस विमान को दिल्ली से जम्मू के लिए उड़ान भरना था। राहत भरी खबर ये रही, कि जिस वक्त ये हादसा हुआ विमान में कोई यात्री सवार नहीं था। बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया।
इस घटना के बाद स्पाइसजेट की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है, कि 'स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-160 दिल्ली से जम्मू के रवाना होती, लेकिन पुश बैक के दौरान इसकी टक्कर बिजली के खंभे से हो गई। जिससे एलेरोन को नुकसान हुआ है। उड़ान को संचालित करने के लिए दूसरी विमान की जल्द ही व्यवस्था की गई।