×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Coronavirus: महाराष्ट्र में संक्रमण का बढ़ा मामला, दिल्ली में केस हुए कम, UP में 329 लोगों ने तोड़ें दम

भारत सरकार के द्वारा 12 मई को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के 40956 मामले पाए गए हैं।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 13 May 2021 8:08 AM IST (Updated on: 13 May 2021 10:05 AM IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में संक्रमण का बढ़ा मामला, दिल्ली में केस हुए कम, UP में 329  लोगों ने तोड़ें दम
X

कोरोना वायरस (कॉन्सेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: भारत के कई राज्यों में लगातार कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटें में देश में 3,62,727 कोरोना के नए मामले पाए गए हैं। वहीं बीते बुधवार को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 46,781 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि दिल्ली में 13,287 और उत्तर प्रदेश में 18,125 कोरोना के नए मामले पाए किए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 3,62,727 नए मामले और 4,120 मौतें दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना के कुल 2,37,03,665 सामने आ चुके हैं, जिसमें से 37,10,525 मामले अभी भी सक्रिय हैं। वहीं कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत कुल 17,72,14,256 लोगों को टीका लगा जा चुका हैं।

वहीं, भारत सरकार के द्वारा 12 मई को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के सबसे ज्यादा केसेज महाराष्ट्र से सामने आए थे। महाराष्ट्र में संक्रमण के 40956 नए मामले पाए गए। वहीं कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर कर्नाटक का नाम शामिल है। यहां कोरोना के 39510 मामले दर्ज किए गए। जबकि केरल में कोरोना के 37290, तमिलनाडु में 29272 और उत्तर प्रदेश में 20445 नए मामले सामने आए।

भारत सरकार के अनुसार, आंध्र प्रदेश में 20345, पश्चिम बंगाल में 20136, राजस्थान में 16080, दिल्ली में 12481 और हरियाणा में 11637 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

वहीं महाराष्ट्र सरकार के द्वारा बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट में कोरोना के कुछ और ही आंकड़ें बताए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,781 नए मामले सामने आए है। संक्रमण के कारण 816 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं 58,805 लोग ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 52,26,710 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें से 5,46,129 मामले सक्रिय हैं। वहीं मुंबई में कोरोना के 2116 नए मामले पाए गए हैं, जबकि संक्रमण से 66 लोगों की मौतें हुई हैं।

अगर बात करें दिल्ली की, तो बीते बुधवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,287 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस भयानक महामारी से 300 मौतें हुई हैं। राज्य में रिकवरी रेट 17.03 फीसदी तक दर्ज की गई है। बता दें कि दिल्ली में अभी संक्रमण के 82,725 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से दर्ज किए गए हैं। बुधवार को यूपी सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, यूपी में पिछले 24 घंटे में 18,125 कोरोना के नए मामले और 329 दर्ज की गई हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से 26,712 मरीज ठीक हो चुके हैं।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story