×

Suicide: खौफ में आकर दंपति ने की आत्महत्या, मैसेज कर ​कमिश्नर को बताई वजह

कोरोना की दूसरी लहर लगभग थम चुकी है, लेकिन इसका खौफ लोगों में अभी भी बरकरार है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 17 Aug 2021 9:48 AM GMT
couple suicide
X

ब्लैक फंगस की डर से कपल ने की आत्महत्या (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Suicide: कोरोना की दूसरी लहर लगभग थम चुकी है, लेकिन इसका खौफ लोगों में अभी भी बरकरार है। कोरोना की दूसरी लहर ने हर किसी को प्रभावित किया है, शायद ही कोई परिवार बचा हो जिसका कोई जानने वाला इसकी चपेट में न आया हो। वहीं कर्नाटक में हालत अभी भी खराब बना हुआ है। यहां एक दंपति ने कोरोना और ब्लैक फंगस के खौफ में आकर आत्महत्या कर लिया है। पति-पत्नी दोनों कोरोना से संक्रमित थे। आत्महत्या करने से पहले दोनों ने पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार को एक ऑडियो मैसेज किया था तथा सुसाइड नोट भी लिखा है।

पति की तरफ से लिखे गए सुसाइड नोट में कहा गया है कि मेरी पत्नी मधुमेह की मरीज है। न्यूज चैनलों में खबरें आती रहती हैं कि कोरोना से संक्रमित मधुमेह के रोगियों में ब्लैक फंगस का खतरा ज्यादा होता है, ऐसे में वह अपने अंग गंवा सकते हैं। आगे उन्होंने लिखा है कि हम लोगों ने मान लिया है कि संक्रमण की वजह से उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी इसलिए हम आत्महत्या कर रहे हैं। मृतक दंपति मैंगलोर के बैकम्पाद्यो के अपार्टमेंट में रहते थे, जिनकी पहचान रमेश (40) तथा गुना आर. सुवर्णा (35) के रूप में हुई है। रमेश की पत्नी गुना आर. सुवर्णा मधुमेह की मरीज थीं जो इस समय कोरोना से संक्रमित थीं।

जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करने से पहले दंपति ने शहर के पुलिस कमिश्नर एन. शशि कुमार को एक ऑडियो मैसेज किया था। इस ऑडियो में उन्होंने कहा था कि वह ब्लैक फंगस के खौफ से काफी डरे हुए हैं। इसलिए उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला किया है। हालांकि पुलिस कमिश्नर ने दोनों से जल्दबाजी में कोई कदम न उठाने का अनुरोध किया था। दोनों को बचाने के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किया। दोनों की खेज करते हुए पुलिस जब अपार्टमेंट में पहुंची तो पाया कि उन लोगों ने आत्महत्या कर ली है।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story