×

कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट का फैसला, एक हफ्ते पहले शुरू होगा ग्रीष्म अवकाश

देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। जिसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने भी आज अपनी गर्मियों की छुट्टी एक हफ्ते पहले करने का फैसला किया है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Monika
Published on: 26 April 2021 8:52 PM IST
कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट का फैसला, एक हफ्ते पहले शुरू होगा ग्रीष्म अवकाश
X

सुप्रीम कोर्ट (फोटो : सोशल मीडिया ) 

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है। जिसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने भी आज अपनी गर्मियों की छुट्टी (Summer vacation) एक हफ्ते पहले आठ मई से करने का फैसला किया है।

प्रधान न्यायाधीश सीजेआई जस्टिस एन वी रमना (CJI NV Ramana) ने पद ग्रहण करने के बाद अपने पहले कार्य दिवस पर बार एसोसिएशन (SCBA), सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स आन रिकार्ड एसोसिएशन और बार काउन्सिल आफ इंडिया समेत कई बार संगठनों के साथ बैठक में कोविड की वजह से बने मौजूदा हालातों पर विचार किया।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्क्ष अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि इस आपात बैठक में फैसला लिया गया कि अब सर्वोच्चव न्या यालय में ग्रीष्मावकाश आठ मई से शुरू होकर 27 जून तक चलेगा। अमूमन यह 14 मई से शुरू होता रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायाधीश ने सुप्रीम कोर्ट के नए चैम्बर इमारत में कोविड देखभाल केन्द्र बनाने को सिद्धांत रूप से मंजूरी दी।

नई बिल्डिंग बनेगी कोविड केयर सेंटर

आपको बता दें, कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना से सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग में खाली पड़ी बेड चैंबरों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने की इजाजत देने की गुजारिश की थी। इसपर विकास सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारी परिषद ने इस बारे में दिल्ली सरकार से संपर्क किया और स्थान के इस्तेइमाल के बारे में रिपोर्ट मांगी है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story