×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Supreme Court Reopen :चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का कहना 'एक हफ्ते में शुरू होगी कोर्ट में फिजिकल हियरिंग'

Supreme Court Reopen :चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का कहना है कि कोर्ट में फिजिकल हियरिंग एक हफ्तों या दस दिनों में शुरू हो सकती है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 19 Aug 2021 9:52 AM IST
एक हफ्ते में शुरू होगी कोर्ट में फिजिकल हियरिंग
X

एक हफ्ते में शुरू होगी कोर्ट में फिजिकल हियरिंग (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

Supreme Court Reopn : कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान कई महीनों से कोर्ट की हियरिंग वर्चुअल (Virtual Hearing) तरीके से हो रही थी लेकिन कोरोना के कम केसों की संख्या को देखते हुए अब चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) का कहना है कि कोर्ट में फिजिकल हियरिंग (Physical Hearing) एक हफ्तों या दस दिनों में शुरू हो सकती है।


आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान कोर्ट में वर्चुअल तरीके से हियरिंग हो रही थी। हियरिंग वर्चुअल तरीके (Virtual Hearing) से होने पर कई तरह की गड़बड़ी भी सामने आई है। जिसको देखते हुए अब चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) ने कोर्ट में फिजिकल हियरिंग (Physical Hearing) एक हफ्तों यह दस दिनों में शुरू करने का फैसला लिया गया है।


शुरू होगी कोर्ट में फिजिकल हियरिंग (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)


बताया जा रहा है कि कोर्ट (Court) में फिजिकल हियरिंग (Physical Hearing) दोबारा से शुरू होने को लेकर काम चल रहा है। सम्भावना जताई जा रही है कि एक हफ्ते बाद अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू हो सकती है। वर्चुअल तरीके से सुनवाई के दौरान वकीलों को कई तरह की दिक्कत के मामले सामने आएं हैं। बीते दिनों फिजिकल सुनवाई की मांग को लेकर कई जनहित याचिकाएं दायर (petitions filed) की गई थी। इन याचिकाओं में जल्द ही फिजिकल तरीके से सुनवाई करने की मांग की गई है।


चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) ने कोर्ट को जल्द खोलने की बात कही है। कोरोना महामारी अब कम होती नजर आ रही है जिसके चलते सभी चीजें कोरोना गाइडलाइन के चलते खुल चुकी है। वहीं अब कोर्ट में भी फिजिकल हियरिंग (Physical Hearing) एक हफ्तों यह दस दिनों में शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से वकीलों को सुनवाई करने में आसानी होगी। कई महीनों से वर्चुअल तरीके से हो रही हियरिंग में वकीलों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।



\
Shraddha

Shraddha

Next Story