TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बेकाबू कोरोना के बीच PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से की बात

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच फोन पर बातचीत हुई

Network
Reporter NetworkPublished By APOORWA CHANDEL
Published on: 26 April 2021 11:11 PM IST
बेकाबू कोरोना के बीच PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से की बात
X

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से की बात (फोटो-डिजाइन)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस(Coronavirus) दुनियाभर के कई देशों में अपना प्रकोप दिखा रहा है। इस वायरस से लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई है। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों के बीच कोरोना के संकट को लेकर चर्चा हुई। इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज जो बाइडेन के साथ उपयोगी बातचीत हुई। हमने दोनों देशों में COVID की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि इस बातचीत के दौरान मैंने राष्ट्रपति बिडेन को अमेरिका द्वारा भारत को प्रदान किए जा रहे समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ चर्चा के दौरान टीका के कच्चे माल और दवाओं की सप्लाई चेन को भी रेखांकित किया गया। भारत और अमेरिका स्वास्थ्य सेवा साझेदारी COVID-19 की वैश्विक चुनौती का समाधान कर सकती है।

दोनों देशों के NSA के बीच हुई बातचीत

बता दें कि इससे पहले रविवार को एनएसए अजीत डोवाल ने अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन से बात की। जिसके बाद अमेरिका वैक्सीन के कच्चे माल के निर्यात पर लगी रोक को हटाने को तैयार हो गया। वहीं पीएम मोदी और बाइडेन के बीच हुई बातचीत के बाद माना जा रहा है कि अमेरिका से भारत को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की मदद मिल सकती है।



\
Apoorva chandel

Apoorva chandel

Next Story