×

Tejashwi Yadav Wedding: लालू के बेटे को मिली दुल्हनिया, सामने आई तस्वीरें, अखिलेश-डिंपल भी पहुंचे आशीर्वाद देने

Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी यादव की सगाई की रस्म आज 9 दिसंबर को पूरी हो गयी है। अब आज ही तेजस्वी अपनी होने वाली दुल्हन के साथ सात फेरे भी लेंगे यानी चट मंगनी और पट ब्याह।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 9 Dec 2021 4:44 PM IST
Tejashwi Yadav Wedding: लालू के बेटे को मिली दुल्हनिया, सामने आई तस्वीरें, अखिलेश-डिंपल भी पहुंचे आशीर्वाद देने
X

तेजस्वी-एलेक्सिस की शादी में पहुंचे अखिलेश-डिंपल (फोटो साभार- ट्विटर) 

Tejashwi Yadav Wedding: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) के छोटे बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव की सगाई (Tejashwi Yadav Ki Sagai) की रस्म आज 9 दिसंबर को पूरी हो गयी है तथा अब ऐसी जानकरी सामने आ रही है सगाई के साथ ही तेजस्वी आज ही अपनी होने वाली दुल्हन के साथ सात फेरे भी लेंगे यानी चट मंगनी और पट ब्याह।

कुछ समय पूर्व ही तेजस्वी की मां और पूर्व बिहार मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा था कि उन्हें अपने बेटे के लिए सुशील, सौम्य और गुणी बहू चाहिए जो उनके परिवार और बड़ों का आदर-सम्मान करे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी (Corona Virus Mahamari) के चलते समारोह में सीमित लोगों को ही बुलाया गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी इस शादी में शामिल होने पहुंची हैं।

(फोटो साभार- ट्विटर)

जानें कौन हैं तेजस्वी की दुल्हनिया (Tejashwi Yadav Wife)

तेजस्वी यादव की होने वाली पत्नी (Tejashwi Yadav Ki Patni) का नाम एलेक्सिस (Alexis) है तथा कुछ सूत्रों के मुताबिक दोनों दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) में साथ पढ़ते थे और तभी से दोनों एक दूसरे को भली-भांति जानते हैं। राजश्री का मूल निवास स्थल हरियाणा है लेकिन वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ नई दिल्ली स्तिथ वसंत विहार में रहती हैं।

एलेक्सिस पूर्व में एक एयरलाइन में एयरहोस्टेस (Air Hostess) के पद पर कार्य कर चुकी हैं। एलेक्सिस के पिता चंडीगढ़ स्तिथ एक स्कूल में बतौर प्रधानाध्यापक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सूत्रों की मानें तो एलेक्सिस और तेजस्वी के बीच लगातार मिलना जुलना रहता है और उनकी दोस्ती को पूरे 6 साल हो चुके हैं।

समारोह स्थल के बाहर है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

दिल्ली के सैनिक फार्म में आयोजित हो रही तेजस्वी यादव और एलेक्सिस के विवाह आयोजन स्थल के बाहर कई बाउंसर देखे गए हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था काफी टाइट रखी गयी है। समारोह स्थल सैनिक फार्म राज्यसभा सांसद और लालू यादव की बेटी मीसा भारती का है।

सभी तैयात बाउंसर विशेष तौर पर इस बात का ध्यान रखे हुए हैं कि केवल आमंत्रित लोगों को ही समारोह स्थल के भीतर जाने दिया जाए। अनुमानित तौर पर तेजस्वी और एलेक्सिस के सगाई समारोह में करीब 50 लोग शामिल हुए हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story