×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिल्‍ली एयरपोर्ट में सोमवार से शुरू हो जाएगा DRDO का 250 बेड वाला कोविड अस्‍पताल

दिल्‍ली एयरपोर्ट के निकट तैयार किए जा रहे अस्‍थायी कोविड अस्‍पताल को सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा।

Akhilesh Tiwari
Report by Akhilesh Tiwari
Published on: 18 April 2021 11:08 AM IST
दिल्‍ली एयरपोर्ट में सोमवार से शुरू हो जाएगा DRDO का 250 बेड वाला कोविड अस्‍पताल
X

कोविड अस्‍पताल (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली : दिल्‍ली एयरपोर्ट के निकट तैयार किए जा रहे अस्‍थायी कोविड अस्‍पताल को सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा।केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के प्रयास से यहां 500 बेड वाला अस्‍पताल शुरू किया जा रहा है जहां वेंटीलेटर समेत अन्‍य सुविधाएं भी मौजूद होंगी।

दिल्‍ली एयरपोर्ट के निकट तैयार किए जा रहे अस्‍थायी कोविड अस्‍पताल को सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा। केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के प्रयास से यहां 500 बेड वाला अस्‍पताल शुरू किया जा रहा है जहां वेंटीलेटर समेत अन्‍य सुविधाएं भी मौजूद होंगी।

केंद्रीय रक्षा एवं अनुसंधान संस्‍थान की ओर से पिछले साल भी यहां एक हजार बेड का अस्‍पताल तैयार किया गया था जो फरवरी 2021 के प्रथम सप्‍ताह तक संचालित होता रहा है। कोविड मरीजों की तादाद बेहद कम होने और राजधानी लखनऊ के स्‍थायी अस्‍पतालों में मरीजों को पर्याप्‍त उपचार मिलना शुरू होने के बाद ही इस अस्‍पताल को हटाया गया था। डीआरडीओ के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अस्‍थायी अस्‍पताल का ढांचा तैयार करने का काम रात-दिन मिलाकर पूरा कराया जा रहा है।

250 बेड वाले अस्‍पताल को सोमवार यानी 19 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगाReport250 बेड वाले अस्‍पताल को सोमवार यानी 19 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा। बाकी बेड पर भी जल्‍द ही इलाज शुरू कराया जाएगा। डीजीएएफएमएस की मेडिकल टीम लखनऊ पहुंच चुकी है। मेजर जनरल भाटिया की कमांड में अस्‍पताल को संचालित किया जाएगा। इस अस्‍पताल में कोविड रोगियों को सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। जिनमें सभी मरीजों को ऑक्‍सीजन की सुविधा देने के साथ ही अस्‍पताल में बडी तादाद में वेंटीलेटर लगाए जा रहे हैं। किसी भी रोगी से यहां इलाज के लिए शुल्‍क नहीं लिया जाएगा। रोग से सं‍बंधित सभी जांच भी यहां की जा सकेंगी। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मानकों के अनुसार अस्‍पताल में एयरकंडीशनर भी लगाए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अगर न्‍यूरो अथवा दिल की बीमारी से संबंधित कोई समस्‍या किसी रोगी में देखी जाएगी तो उसे एम्‍स दिल्‍ली में इलाज के लिए भेजा जाएगा। इस बार तैयार किए जाने वाले अस्‍थायी अस्‍पताल में कई नई सुविधाएं भी जोडी जा रही हैं।

दूसरी ओर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोविड रोगियों के उपचार के लिए दो अस्‍पताल बनाए जा रहे हैं। लखनऊ में कोविड रोगियों के उपचार की व्‍यवस्‍था पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो चुकी है। वहां हालात लगातार बिगड रहे हैं। राजधानी लखनऊ के नागरिकों ने जब राजनाथ सिंह को हालात बताए तो उन्‍होंने रक्षा मंत्रालय के सहयोग से अस्‍थायी अस्‍पताल बनाने का एलान किया है। इसके तहत राजधानी में दो अस्‍पताल बनाए जा रहे हैं।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story