×

The Kashmir Files की कमाई का 50 फीसदी कश्मीरी पीड़ितों को दें विवेक अग्निहोत्री: करणी सेना

The Kashmir Files: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, 'तब लोगों को अपनी धरती छोड़कर भागना पड़ा था। जिसके बाद कश्मीर का सांस्कृतिक परिदृश्य ही बदल गया।'

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 17 March 2022 2:22 PM IST
karni sena demand the kashmir files producer director give 50 percent earnings kashmiri victims
X

‘The Kashmir Files’

'The Kashmir Files' आजकल सुर्ख़ियों में है। आम जनमानस हो या राजनीतिक गलियारा, संसद हो या फिल्म इंडस्ट्री, हर दिन इस फिल्म पर कोई न कोई प्रतिक्रिया जरूर आती है।इसी कड़ी में नया नाम जुड़ा है 'करणी सेना' का। दरअसल, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू (Surajpal Ammu) ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के निर्माता-निर्देशक से कमाई का 50 प्रतिशत कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) को देने की मांग की है।

सूरजपाल अम्मू का कहना है, कि कई राज्य सरकारों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। काफी संख्या में दर्शकों ने अपने स्तर पर फिल्म को प्रचारित करने का काम किया है। इसलिए अब बारी फिल्म के निर्माता-निर्देशक की है। उन्होंने कहा, इतना ही नहीं राजनीतिक दलों से लेकर सामाजिक संगठनों ने देश के आम लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की है। ऐसे में निर्माता-निर्देशक बड़ा दिल दिखाते हुए कमाई का 50 फीसद कश्मीरी पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए दें। कश्मीरी पीड़ितों के उत्थान में भूमिका निभाएं।'

..ताकि संदेश जाए बड़ा

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू (Surajpal Ammu) ने एक बयान जारी कर कहा, कि ''द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म के निर्माता-निर्देशक को कश्मीरी पीड़ितों को आर्थिक मदद पहुंचाने की घोषणा कर एक उदाहरण पेश करना चाहिए। आगे यह संदेश जाना चाहिए कि कश्मीर पीड़ितों के प्रति संवेदनशील देश की जनता ही नहीं बल्कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री भी हैं।'

आजाद भारत में ऐसा अत्याचार

सूरजपाल अम्मू आगे कहते हैं, कि '32 साल बाद कश्मीरी पीड़ितों के जख्म को देश के सामने बेहतर तरीके से पेश किया गया। जो अत्याचार और अन्याय उस समय किया गया था, उसके बारे में सोचकर भी हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। आजाद भारत में इस तरह का अत्याचार पहले कभी नहीं हुआ था।'

निर्माता-निर्देशक ने साहस का परिचय दिया

करणी सेना के अध्यक्ष आगे कहते हैं, 'तब लोगों को अपनी धरती, अपनी जमीन छोड़कर भागना पड़ा था। जिसके बाद कश्मीर का सांस्कृतिक परिदृश्य ही बदल गया। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने 'द कश्मीर फाइल्स' के जरिए साहस का परिचय दिया है। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। अब कश्मीरी पीड़ितों की सहायता के लिए कमाई का 50 प्रतिशत देकर पूरी दुनिया के सामने एक अनूठी मिसाल पेश करें।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story