×

Coronavirus in India: कुछ राज्यों में बढ़ा संक्रमण का खतरा, कहीं मिली राहत, जाने अपने राज्य का हाल

Coronavirus in India: भारत में सबसे ज्यादा कोरोना का खतरा केरल में है। यहां संक्रमित का आकड़ा थमने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 30 Jan 2022 9:58 AM IST
Coronavirus in India: कुछ राज्यों में बढ़ा संक्रमण का खतरा, कहीं मिली राहत, जाने अपने राज्य का हाल
X

Coronavirus in India: देश में कोरोना की तीसरी लहर में आकड़े 4 लाख के पार चले गए है। ऐसे में कुछ राज्यों में संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जबकि कुछ में पहले की अपेक्षा राहत है। बीते दिन 24 घंटे में पूरे भारत में कोरोना के 2 लाख 32 हजार 45 नए मामले सामने आए। जबकि 3.51 लाख लोग ठीक हुए, वहीं इस बीच 886 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।

भारत में सबसे ज्यादा कोरोना का खतरा केरल में है। यहां संक्रमित का आकड़ा थमने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। सिर्फ 24 घंटे में यहां 50,812 कोरोना मामले दर्ज किए गए है। जिसके बाद से राज्य प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। जबकि कर्नाटक में 33,337 मामले, महाराष्ट्र में 27,971 और तमिलनाडु में 24,418 मामले सामने आए हैं। आइये देखते हैं कि किन राज्यों में कोरोना की स्थिति क्या है।

केरल का हाल
Kerala Corona Update

केरल में कोरोना संक्रमण का हाल देखें तो शनिवार को कोरोना के 50 हजार 812 मामलों ने खतरे को पहले से काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। इस राज्य के एर्नाकुलम जिले में हर दिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 11,103 हो गई है। लोगों में कोरोना का खौफ बढ़ता तो जा रहा है, लेकिन मामले कम नहीं हो रहे हैं।

महाराष्ट्र
Maharashtra Corona Update

महाराष्ट्र में कोरोना का हाल देखें तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,971 नए मामले सामने आए हैं। खतरा तो यहां भी कुछ कम नहीं हुआ है, लेकिन सावधानी बरतने की वजह से यहां पर सिर्फ एक दिन में 50,142 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है। जोकि बहुत बड़ी राहत भरी खबर है।

अब राज्य में कोरोना के 2,44,344 सक्रिय मामले हो गए हैं। जबकि इस बीच कोरोना की जंग 61 लोग हार गए। मुंबई में मात्र एक दिन में 1,411 नए मामले सामने आए, जबकि 11 मौतें दर्ज की गईं। वहीं नए वैरियंट ओमिक्रॉन के 85 मरीज सामने आए हैं।

कर्नाटक
Karnataka Corona Update

कर्नाटक में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के हाल देखे तो देश में बढ़ते मामलों में कर्नाटक दूसरे नंबर पर है। यहां एक दिन में कोरोना वायरस के 33,337 नए मामले सामने आए। जिसमें सबसे डराने वाली 70 मौतें हुई। जबकि 69,902 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए। फिलहाल इस समय राज्य में कोरोना के 252132 सक्रिय मरीज हैं।

तमिलनाडु
Tamil Nadu Corona Update

तमिलनाडु में कोरोना के हाल देखें तो यहां एक दिन शनिवार को 24,418 नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 46 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 27,885 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वहीं इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 208350 हो गई है।

दिल्ली
Delhi Corona Update

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के हाल देखें तो यहां अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी राहत मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4483 नए मामले सामने आए। जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। जबकि 28 लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई। फिलहाल अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 24800 तक हो गई है।

पश्चिम बंगाल
West Bengal Corona Update

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का हाल देखे तों यहां एक दिन में मामले 3512 सामने आए। जिसमें से 35 मौतें दर्ज की गईं। यहां महामारी में मरने वालों का आकड़ा सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल में महामारी में 20,550 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलराल 1,931,711 लोग ठीक होकर घर चले गए।




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story