TRENDING TAGS :
Third Wave of Corona: कोरोना की तीसरी लहर पर बोले PM नरेंद्र मोदी, यह हमारे लिए चिंता का विषय
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच पीएम ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता की। इस दौरान पीएम मोदी ने संभावित तीसरी लहर पर चिंता जताई और कहा कि हिल स्टेशन, मार्केट में बिना मास्क और प्रोटोकॉल के भारी भीड़ का उमड़ना ठीक नहीं है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है।
Third Wave of Corona: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। इसी बीच कई राज्यों में तीसरी लहर की आशंका जाहिर की जा रही है। इन राज्यों में कोविड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन हालातों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलर्ट हो गए हैं। पीएम ने मंगलवार को असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा और नगालैंड के मुख्यमंत्री से वार्ता की। इस दौरान पीएम मोदी ने संभावित तीसरी लहर पर चिंता जताई और कहा कि हिल स्टेशन, मार्केट में बिना मास्क और प्रोटोकॉल के भारी भीड़ का उमड़ना ठीक नहीं है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है।
पीएम ने कहा कि 'कोरोना वायरस बहरूपिया है, हमें कोरोना के हर वैरिएंट पर भी नजर रखनी होगी। म्यूटेशन के बाद ये कितना परेशान करने वाला होगा, इस बारे में एक्सपर्ट्स लगातार स्टडी कर रहे हैं। ऐसे में रोकथाम और वक्त रहते इलाज करना बहुत जरूरी है।' पीएम ने आगे कहा कि कोरोना की वजह से टूरिज्म, व्यापार-कारोबार बहुत प्रभावित हुआ है, लेकिन आज हिल स्टेशंस में, मार्केट्स में बिना मास्क पहने, भारी भीड़ उमड़ना भी ठीक नहीं है। इससे संक्रमण का प्रसार तेजी से हो सकता है।
वैक्सीन अभियान में लाए तेजी
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन' अभियान की पूर्वोत्तर में भी उतनी ही अहमियत है। पीएम ने सभी राज्यों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। पीएम ने कहा कि कोविड टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करना है। विशेष रूप से ऑक्सीजन पर पीडियाट्रिक केयर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए तेजी से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स के माध्यम से देश में सैंकड़ों नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। इसके लिए हाल ही में कैबिनेट ने 23 हजार करोड़ रुपये का एक नया पैकेज भी स्वीकृत किया है। इससे नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्य को हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
IMA की चेतावनी, कोरोना की तीसरी लहर निश्चित है
उधर, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी चेतावनी जारी कर दी है। आईएमए ने राज्य सरकारों को उनके राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटकों और राज्य के अंदर के लोगों की होने वाली भीड़ को काबू करने के लिए कहा है। आईएमए ने कहा कि पर्यटन, धार्मिक उत्साह और तीर्थ यात्राएं जरूरी हैं, लेकिन इनके लिए कुछ और महीनों या समय का इंतजार किया जा सकता है।
वहीं, जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है, आईएमए का कहना है कि ये लोग कोरोना की तीसरी लहर में बड़ा योगदान दे सकते हैं। आईएमए ने कहा कि महामारी के इतिहास को देखते हुए कोरोना वायरस की तीसरी लहर निश्चित है और इसे रोका नहीं जा सकता।