×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Tikakaran Abhiyan: आज से घर-घर पहुंचेगा टीकाकरण, इन जिलों में शुरू होगा "हर घर दस्तक" अभियान

Tikakaran Abhiyan: आज से देश के 40 जिलों में "हर घर दस्तक" अभियान शुरू होने जा रहा है। आइए जानते है "हर घर दस्तक" अभियान क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 1 Nov 2021 7:47 AM IST
Har Ghar Dastak Campaign
X

"हर घर दस्तक" अभियान (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Tikakaran Abhiyan: भारत को कोरोना मुक्त देश (corona free country) बनाने के लिए और टीकाकरण अभियान की गति तेज करने के लिए केंद्र सरकार आज (1 नवंबर) से एक नए अभियान की शुरुआत करने जा रही है। केंद्र राज्य सरकारों के साथ मिलकर "हर घर दस्तक" अभियान (har ghar dastak campaign) की शुरू करेंगी। आइए जानते है क्या है ये "हर घर दस्तक" (har ghar dastak) अभियान?

कुछ दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने राज्य सरकारों के साथ बैठक करने के बाद बताया था कि नवंबर से हर राज्य के जिलों में एक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह अभियान 40 जिलों के गांवों में शुरू किया जाएगा।

बता दें कि इस अभियान को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 डीएम के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक झारखंड, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर समेत अन्य राज्यों के सुस्त रफ्तार वाले 40 जिलों के डीएम शामिल होंगे।

क्या है "हर घर दस्तक" अभियान?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जिन जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के खराब प्रदर्शन पाए जा रहे है, उन जिलों में घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। इस अभियान का नाम "हर घर दस्तक" होगा। इस अभियान में मेडिकल टीम हर घर जाकर दस्तक देगी। लोगों को वैक्सीन के बारे में जागरुक करेंगी। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है या फिर दूसरा डोज लगवाने नहीं ली है । उन लोगों तक टीकाकरण पहुंचाने की पूर्ण जिम्मेदारी मेडिकल टीम की होगी। इसके लिए अलग-अलग ब्लॉकों के गांवों में शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए गांवों को 3 भागों में बांटा जाएगा। जिससे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके।

वैक्सीनेशन (फाइल फोटो- न्यूज ट्रैक)

"हर घर दस्तक" अभियान का उद्देश्य

मंत्रालय के अनुसार, "हर घर दस्तक" अभियान का उद्देश्य है- देश के लोगों को कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने और पूर्व टीकाकरण के लिए प्रेरित करना।

भारत में कोरोना केस (corona cases in india)

31 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 12,830 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14,667 कोरोना मरीज ठीक हुए है, जबकि 446 लोगों की मौतें हुईं। देश में कोरोना के कुल 1,59,272 मामले सक्रिय है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में रिकवरी रेट फिलहाल 98.20 फीसदी है। सक्रिय मामलों में कुल मामलों का 1% से भी कम हिस्सा है, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से 0.46% सबसे कम है। पिछले 27 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (1.13%) 2% से कम रही, वहीं पिछले 37 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.18%) 2% से कम है।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story