×

Jodhpur Violence Alert: ईद पर हिंसा के बाद तैनात भारी सुरक्षा बल, देखें अन्य राज्यों का हाल

Violence Jodhpur Anantnag: भारत की एकता और अखंडता को दर्शाते एक ही दिन पड़ने वाले इन त्योहारों में भी कुछ अराजक तत्वों ने हिंसा जैसी अप्रिय घटना को अंजाम देकर इसे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 3 May 2022 3:44 PM IST
ईद के अवसर पर तैनात किया गया भारी सुरक्षा बल, जोधपुर और अनंतनाग में हिंसा के बाद अलर्ट जारी, देखें अन्य राज्यों का हाल
X

हिंसा (फोटो साभार- ट्विटर)

Jodhpur Violence Alert: मंगलवार 3 मई को भारत में ईद के साथ परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) और अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का त्योहार मनाया जा रहा है। भारत की एकता और अखंडता को दर्शाते एक ही दिन पड़ने वाले इन त्योहारों में भी कुछ अराजक तत्वों ने हिंसा जैसी अप्रिय घटना को अंजाम देकर इसे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की है। हालांकि, इसके विपरीत देश के विभिन्न इलाकों में ईद (Eid 2022) और परशुराम जयंती के अवसर पर सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

ऐसे में जगह-जगह पर भारी सुरक्षा बल (Security Forces) तैनात किया गया है लेकिन इसके बावजूद जोधपुर (Jodhpur) और अनंतनाग (Anantnag) में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। एक ओर जोधपुर में जहां झंडा लगाने को लेकर दो सम्प्रदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई। वहीं, अनंतनाग में ईद की नमाज (Eid Ki Namaz) के दौरान मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है।

जोधपुर में हुई हिंसा (फोटो साभार- ट्विटर)

हिंसा के बाद अलर्ट पुलिस

सुबह के समय ऐसी कुछ घटनाओं के बाद अब प्रशासन हाई अलर्ट (High Alert) पर आ गया है। कई संवेदनशील इलाकों में भारी सुरक्षाबल तैनात कर ड्रोन कैमरे (Drone Cameras) से निगरानी की जा रही है। ऐसे में मध्य प्रदेश स्थित खरगोन, दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी, पश्चिम बंगाल स्थित बीरभूम और जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बीते समय हुई हिंसा (Violence) के बाद विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

कुछ हिंसक घटनाओं के बावजूद सभी जगहों पर ईद की नमाज सकुशल अदा कर ली गयी है तथा अब पूरे दिन पुलिस टीम द्वारा इन इलाकों की सघन निगरानी की जाएगी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

एक ओर जहां जहांगीरपुरी में सुरक्षा के नजरिये से विशेष अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है वहीं दूसरी ओर खरगोन में 24 घंटे के लिए कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है और सभी को घरों में रहकर ही त्योहार मनाने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम ममता बनर्जी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

ममता बनर्जी ने कहा- हम एकता पर करते हैं भरोसा

इसी के साथ पश्चिम बंगाल में ईद के अवसर पर सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने संबोधित करते हुए कहा कि हम एकता पर भरोसा करते हैं, हमारा लक्ष्य सभी को साथ लेकर चलने का है, फिर चाहे वह किसी भी धर्म अथवा समुदाय का हो। महाराष्ट्र में राज ठाकरे द्वारा ईद के अवसर पर महाआरती और हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर मना करने के बाद भी कई संवेदनशील इलाकों में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है।

देश के विभिन्न प्रदेशों में प्रशासन द्वारा सभी धर्मोत्सवों को सकुशल रूप से सम्पन्न कराने को लेकर सुरक्षा और अन्य दृष्टि से बेहतर काम करती नज़र आ रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story