×

Olympic में Hockey Team की जीत पर पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी बधाई, सोशल मीडिया पर लोग बोले- वाह इंडिया

Tokyo Olympic 2020: भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया। 41 साल बाद भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता है। इस ख़ुशी के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 5 Aug 2021 4:14 AM GMT (Updated on: 5 Aug 2021 4:56 AM GMT)
PM Modi greeted Indian Hockey team to win bronze medal
X

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पीएम मोदी ने दी बधाई (फोटो : सोशल मीडिया )

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए बेहद ख़ास साबित हुआ। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक आज अपने नाम कर लिया। भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया। 41 साल बाद भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता है। इस ख़ुशी के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि भारत के लिए एक ऐसा दिन है जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा। पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक जीत बताया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पदक जीतने पर बढ़ाई दी है। उन्होंने लिखा कि इस जीत से पूरे देश को गर्व है ।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर टीम को बधाई दी ।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि टीम इंडिया के लिए एक और पदक।

झारखंड के राज्यपाल ने भी इस खुशी को लोगों के साथ शेयर किया है।

पीयूष गोयल का ट्वीट -

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन का ये ट्वीट -

निविन पॉली मलयालम फिल्म अभिनेता और निर्माता ने भी इस ख़ुशी को लोगों से शेयर किया -

नवनीत सेकेरा (एडीजी उत्तर प्रदेश) -

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हॉकी टीम को बधाई देते हुए लिखा कि 05 अगस्त की ऐतिहासिक तिथि एक इतिहास बन गया ।


Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story