×

Tokyo Olympic : सोशल मीडिया पर PV Sindhu की जीत का जश्न, राष्ट्रपति-पीएम समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई

पीवी सिंधु के जीतने पर भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत की बधाई दी है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Raj
Published on: 1 Aug 2021 7:19 PM IST (Updated on: 1 Aug 2021 7:49 PM IST)
PV sindhu celebrating after winning bronze medal
X
जीतने के बाद खुशी का इजहार करती पीवी सिंधु

Tokyo olympic 2020: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है। वे ओलिंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। ओवरऑल सुशील कुमार के बाद वे भारत की दूसरी एथलीट हैं। सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन की जियाओ बिंग हे को केवल 52 मिनट में 21-13, 21-15 से हराया। सिंधु ने इससे पहले 2016 रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। सुशील ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। पीवी सिंधु की जीत पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत कई नेता व अभिनेताओं ने बधाई दी है।


पीवी सिंधु के के जीत पर राष्ट्रपति ने ट्वीट कर बधाई दी है

राष्ट्रपति ने कहा कि पीवी सिंधु अकेली भारतीय महिला हैं जिन्होंने दो पदक भारत के लिए जीती। उनके मेहनत व ढृढ़ता के लिए बहुत-बहुत बधाई, पूरे भारतीय को उनपर गर्व है।


पीएम मोदी ने पीवी सिंधु के जीत पर बधाई दी


पीएम मोदी ने पीवी सिंधु की जीत पर बधाई देते हुए कहा की प्रत्येक भारतीय को उनके सफलता पर गर्व है उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है।


कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने बधाई दी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने पीवी सिंधु के जीत पर उनको बहुत-बहुत बधाई दी है।

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने पीवी सिंधु के ब्रांज मेंडल जीतने पर बधाई दी



अभिनेत्री दिया मिर्जा ने पीवी सिंधु के जीत पर बधाई देते हुए कहा कि पीवी सिंधु पर आज हरेक भारतीय को गर्व है।

रितेश देशमुख ने पीवी सिंधु के जीत पर बधाई दी है

अभिनेता रितेश देशमुख ने पीवी सिंधु के जीत पर बधाई देते हुए कहा की टोक्यों ओलंपिक में पदक दिलाने के लिए पीवी सिंधु को बहुत-बहुत बधाई, भगवान आपको ज्यादा से ज्यादा शक्ति दें।


राज्य सभा में पक्ष के नेता पीयूष गोयल ने पीवी सिंधु को बधाई दी है

पीवी सिंधु के जीत पर राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल ने बधाई देते हुए कहा की भारत को पदक दिलाने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई आपको इस पदक ने भारत औऱ हम भारतीय को अंदर एक नई उर्जा का संचार किया है।


क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने बधाई दी


क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने पीवी सिंधु को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि इस प्रचंड सफलता के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई। हमलोगों को खुशियां मनाने के मौका देने के लिए भी आपको बधाई


भाजपा नेता बीएल संतोष ने दी बधाई


भाजपा नेता बीएल संतोष ने पीवी सिंधु की जीत पर बधाई देते हुए कहा की हम भारतीयों को खुशी के क्षण दिलाने के लिए बहुत-बहुत बधाई

भारत के तेज गेंजबाद वेंकटेश प्रसाद ने पीवी सिंधु के जीत पर बधाई दी


भारते के तेज गेंदबाज रहे वेंकटेश प्रसाद ने पीवी सिंधु की जीत पर बधाई दी है औऱ लगातार दो बार भारत को मेडल दिलाने के लिए भी बधाई


क्रिकेटर सह भाजपा नेता गौतम गंभीर ने जीत पर बधाई दी

पीवी सिंधु को बधाई देते हुए क्रिकेटर सह नेता गौतम गंभीर ने कहा की हमे पता था की ये बिना तिरंगा लहराए वापस नहीं आएंगी, आपको बहुत-बहुत बधाई




Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story