TRENDING TAGS :
ढाई दर्जन से अधिक ट्रेन हुई निरस्त, देखें गाड़ियों की सूची
कोरोना के कारण प्रवासी मजदूर अपने घर जाने को मजबूर हो गए है। जिसे देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रही है। लेकिन कुछ रूट की ट्रेने निरस्त हो गई है।
ट्रेन फोटो (सौजन्य से सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा दिया है। कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिसके कारण सभी प्रवासी मजदूर अपने घर लौटने पर मजबूर हो गए है। जिसे देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है। तो वहीं कुछ रूट पर ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है।
बता दें कि कोरोना काल में सभी लोग अपने घर लौट रहे हैं। तो वहीं रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़गी। ऐसे में कुछ ट्रेने आज निरस्त हो गई तो वहीं दूसरी और कुछ ट्रेने अगले आदेश तक निरस्त होने वाली है। जिसमें से कानपुर, मथुरा, मैनपुरी, आगरा, कैंट, और झांसी की ट्रेन शामिला है।
आज से निरस्त रहने वाली ट्रेनों की सूची
दरअसल कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। जिसमें से ट्रेन नंबर 12050, हजरत निजामुद्दीन-झांसी आज से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 12049, झांसी -हजरत निजामुद्दीन आज से अगले निर्देश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 04195 आगरा फोर्ट-अजमेर आज से अगले निर्देश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 04211, आगरा कैंट-नई दिल्ली आज से अगले निर्देश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 05055, आगरा फोर्ट-रामनगर आज से अगले निर्देश तक निरस्त रहेगी। इसके साथ ही ट्रेन नंबर 01912, बांदीकुई -ईदगाह आज से अगले निर्देश तक निरस्त रहेगी। मैनपुरी आगरा कैंट आज से अगले निर्देश तक निरस्त रहेगी। जहां ट्रेन नंबर 04123, प्रतापगढ़-कानपुर सेंट्रल आज से अगले निर्देश तक निरस्त रहेगी।
अगले आदेश तक निरस्त की गई ये ट्रेन
आपको बताते चले कि ट्रेन नंबर 04196, अजमेर-आगरा फोर्ट निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 01807, झांसी-आगरा कैंट अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 01808 आगरा कैंट-झांसी अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 04212 नई दिल्ली-आगरा कैंट अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 01911 ईदगाह-बांदीकुई अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 01909 आगरा कैंट-मैनपुरी अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 01913 आगरा फोर्ट-एटा अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 01914 एटा-आगरा फोर्ट अलगे आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 01915 टूंडला-एटा अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 01916 एटा-टूंडला अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 01917 फर्रुखाबाद-टूंडला अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।ट्रेन संख्या 01918 टूंडला-फर्रुखाबाद अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 04117 खजुराहो -ललितपुर अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 04118 ललितपुर-खजुराहो अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 01821 महोबा -खजुराहो अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 01822 खजुराहो-महोबा अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 01813 झांसी-कानपुर सेंट्रल अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 01814 कानपुर सेंट्रल -झांसी अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 01815 झांसी -मानिकपुर अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 01816 मानिकपुर -झांसी अगले आदेश तक निरस्त रहेगी। इसके साथ ट्रेन संख्या 04124 कानपुर सेंट्रल-प्रतापगढ़। ट्रेन संख्या प्रयागराज संगम-कानपुर सेंट्रल। ट्रेन संख्या 04102 कानपुर सेंट्रल -प्रयागराज संगम।ट्रन संख्या 05056 रामनगर-आगरा फोर्ट। ट्रेन संख्या 04171 मथुरा जंक्शन-अलवर। ट्रेन संख्या 04172 अलवर -मथुरा जंक्शन। ट्रेन संख्या 04213 लखनऊ -कानपुर सेंट्रल। ट्रेन संख्या 04214 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ। ट्रेन संख्या 04327 सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल। ट्रने संख्या 04328 कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी निरस्त रहेगी।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।