×

अभिभाषण में राष्ट्रपति ने कहा- 'कोरोना ने बढ़ाई मुश्किलें, लेकिन भारत सबसे ज्यादा टीकाकरण वाले देशों में'

संसद का बजट सत्र (Parliament Budget Session 2022) आज से शुरू हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 31 Jan 2022 11:28 AM IST (Updated on: 31 Jan 2022 12:24 PM IST)
ramnath kovind
X

ramnath kovind

Parliament Budget Session 2022: संसद से राष्ट्रपति का अभिभाषण LIVE: 'कोरोना ने बढ़ाई मुश्किलें, लेकिन भारत सबसे ज्यादा टीकाकरण वाले देशों में'जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण (economic survey) पेश करेंगी। वित्त मंत्री एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 (Budget 2022-2023) का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा, 'कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी का ये तीसरा साल है। इस दौरान हमने भारत के लोगों की लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था, अनुशासन और कर्तव्य परायणता को और मजबूत होते देखा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आगे कहा, भारत में बन रही वैक्सीन आज पूरी दुनिया को महामारी से मुक्त कराने तथा करोड़ों लोगों का जीवन बचाने में अहम भूमिका निभा रही है। आज देश में 90 फीसदी से अधिक वयस्क लोगों को टीके की एक डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, 70 प्रतिशत से अधिक लोग दोनों डोज ले चुके हैं। सरकार की तरफ से 64000 करोड़ रुपए की लागत से शुरू किया गया प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत (Prime Minister Ayushman Bharat) हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन एक सराहनीय उदाहरण है। इससे न केवल वर्तमान की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी, बल्कि आने वाले दिनों के संकटों के लिए भी देश तैयार हो पाएगा।

जनधन-आधार-मोबाइल अर्थात 'JAM' बना सशक्तिकरण का माध्यम

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, 'मेरी सरकार की आस्था, अंत्योदय के मूल मंत्र में है। इसी में सामाजिक न्याय भी हो और समानता भी। सम्मान भी हो और समान अवसर भी हों। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत हमारी सरकार सभी गरीबों को हर महीने मुफ्त राशन दे रही। जनधन-आधार-मोबाइल अर्थात 'JAM' को मेरी सरकार ने जिस तरह नागरिक सशक्तिकरण से जोड़ा है, उसका प्रभाव भी हमें लगातार देखने को मिल रहा है। देश में 44 करोड़ से अधिक गरीब के बैंकिंग सिस्टम से जुड़ने के कारण महामारी के दौरान करोड़ों लाभार्थियों को सीधे कैश ट्रांसफर का लाभ मिला।'

तीन तलाक को कानूनी अपराध घोषित कर समाज को कुप्रथा से मुक्त किया

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति ने कहा, ' हमारी सरकार ने तीन तलाक को कानूनन तौर पर अपराध घोषित कर समाज को इस कुप्रथा से मुक्त करने की शुरुआत की। मुस्लिम महिलाओं पर केवल मेहरम के साथ ही हज यात्रा करने जैसे प्रतिबंधों को भी हटाया गया। सरकार के नीतिगत निर्णय और प्रोत्साहन से, विभिन्न पुलिस बलों में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या में, साल 2014 के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।'

पद्म पुरस्कारों की लिस्ट में बाबा साहेब की छाप

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, 'बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि मेरा आदर्श ऐसा समाज होगा जो स्वाधीनता, भाईचारे पर आधारित होगा। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के शब्दों को सरकार ध्येय वाक्य मानती है। पद्म पुरस्कारों की लिस्ट में यह साफ दिखाई पड़ता है।'

कोरोना काल में 1900 से ज्यादा किसान रेल चली

उन्होंने कहा, इस साल किसानों से भी फसलों की रिकॉर्ड खरीद हुई है। किसानों की आय के नए जरिए तैयार किए जा रहे हैं। कृषि से जुड़े निर्यात में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। किसान रेल ने भी हमारे किसानों को फायदा पहुंचाया है। कोरोना काल में 1900 से ज्यादा किसान रेल चली। रामनाथ कोविंद ने कहा, यह दिखाता है कि सोच नई हो तो पुराने संसाधन भी काम आ सकते हैं। छोटे किसानों के हितों को सरकार ने प्रमुख तौर पर रखा है।

कृषि निर्यात बढ़कर 3 लाख करोड़ तक पहुंचा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में कहा, 'सरकार ने रिकॉर्ड उत्पादन को ध्यान में रखते हुए रिकॉर्ड सरकारी खरीद की। सरकार के प्रयासों से देश का कृषि निर्यात भी रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ा। वर्ष 2020-21 में कृषि निर्यात में 25 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। यह निर्यात लगभग 3 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को एक लाख 80 हजार करोड़ रुपए दिए गए। इस निवेश से कृषि क्षेत्र में आज बड़े बदलाव दिखाई दे रहे हैं।'

भारत में इंटरनेट और स्मार्टफोन की कीमत सबसे कम

राष्ट्रपति बोले, भारत उन देशों में शामिल है जहां इंटरनेट और स्मार्टफोन की कीमत सबसे कम है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आगे कहा, सरकार की नीतियों के कारण आज भारत उन देशों में है जहां इंटरनेट की कीमत सबसे कम है। स्मार्ट फोन की कीमत भी सबसे कम है। इसका बहुत बड़ा लाभ भारत की नौजवान पीढ़ी को आज मिल रहा है। सरकार के निरंतर प्रयासों से, भारत एक बार फिर, विश्व की, सर्वाधिक तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है। आज भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश बनकर उभरा है। इससे भारत के लाखों युवाओं को रोजगार मिला है।'

देश में खादी की बिक्री तीन गुना हुई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले, 'आज़ादी की लड़ाई में बापू के नेतृत्व में देश की चेतना का प्रतीक रही खादी आज एक बार फिर छोटे उद्यमियों का संबल बनकर सामने आई है। सरकार के प्रयासों से वर्ष 2014 की तुलना में देश में खादी की बिक्री तीन गुना बढ़ी है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story