×

IB Ministry का बड़ा एक्शन, भ्रामक जानकारी फैलाने वाले कुल 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक

IB Ministry action on you tube channels: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गलत और भ्रामक सूचना फैलाने के चलते भारत के 18 और पाकिस्तान के 4 यानी कुल 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Deepak Kumar
Published on: 5 April 2022 11:42 AM GMT
Union Ministry of Information and Broadcasting, IB blocks 22 youtube channels
X

 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक

IB Ministry action on you tube channels: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Union Ministry of Information and Broadcasting) ने गलत और भ्रामक सूचना फैलाने के चलते भारत के 18 और पाकिस्तान के 4 यानी कुल 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। मंगलवार को इस सूचना की जानकारी केंद्रीय समाचार एजेंसी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जाए कर दी। इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पीआईबी ने बताया कि यूट्यूब के माध्यम से फैलने वाली भ्रामक जानकारी को रोकने के लिए बनाए गए 2021 के नए आईटी नियमों के तहत यह कुल 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अतिरिक्त केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Union Ministry of Information and Broadcasting) ने 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने के साथ ही 3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और 1 समाचार वेबसाइट को भी ब्लॉक कर दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि ब्लॉक किए गए यह चैनल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा साबित ही सकते थे, जिसपर मंत्रालय के मुताबिक लगाम लगाना बेहद आवश्यक था। आपको बता दें कि ब्लॉक किए गए इन यूट्यूब चैनल के फॉलोवर भारी संख्या में मौजूद हैं तथा साथ प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सभी यूट्यूब चैनल की सामग्री को अबतक करोड़ो बार देखा जा चुका है।

ब्लॉक हुए 22 यूट्यूब चैनलों में 4 पाकिस्तान से संचालित

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ब्लॉक किए गए कुल 22 यूट्यूब चैनलों में से 18 भारतीय वहीं अन्य 4 चैनल पाकिस्तान से संचालित हो रहे थे। पीआईबी द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक ब्लॉक किए गए यह चैनल दर्शकों को गुमराह करने के लिए प्रतिष्ठित टीवी समाचार चैनलों के आधिकरिक लोगो गलत थंबनेल का प्रयोग कर रहे थे तथा इसमें प्रदर्शित होने वाला कंटेंट भी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता था।

ब्लॉक किए गए कुल 4 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल

1. DuniyaMeryAagy

2. Ghulam NabiMadni

3. HAQEEQAT TV

4. HAQEEQAT TV 2.0

ब्लॉक किए गए कुल 18 भारतीय यूट्यूब चैनल

1. ARP News

2. AOP News

3. LDC News

4. SarkariBabu

5. SS ZONE Hindi

6. Smart News

7. News23Hindi

8. Online Khabar

9. DP news

10. PKB News

11. KisanTak

12. Borana News

13. Sarkari News Update

14. Bharat Mausam

15. RJ ZONE 6

16. Exam Report

17. Digi Gurukul

18. दिनभरकीखबरें

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story