TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022 : पश्चिमी यूपी के 253 जाट नेताओं से आज मिलेंगे अमित शाह, मनाने की कोशिश या सेंधमारी?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से जाट समुदाय (Jat community) को साधने की कोशिशें तेज हो गई हैं। पार्टी की तरफ से इस मुहिम का नेतृत्व कर रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह।

aman
Written By aman
Published on: 26 Jan 2022 11:33 AM IST
amit shah jat neta
X

amit shah jat neta

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के पहले चरण से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से जाट समुदाय (Jat community) को साधने की कोशिशें तेज हो गई हैं। पार्टी की तरफ से इस मुहिम का नेतृत्व कर रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह। शाह आज यानी बुधवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के करीब 100 जाट नेताओें से मुलाकात करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी के जाट नेताओं से करीब 12:30 बजे मिलेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात होनी है। अमित शाह जाट नेताओं में पंचायत समिति (panchayat samiti) के सदस्य, जीते हुए प्रधान और प्रमुख खापों के वरिष्ठ लोगों से भेंट करेंगे। बताया जा रहा है, कि इस मुलाकात में बीजेपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी आदि भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में गृह मंत्री के साथ जाट सांसद प्रवेश वर्मा (MP Parvesh Verma) और संजीव बालियान (Sanjeev Balyan), राजकुमार चाहर (Rajkumar Chahar) और सत्यपाल सिंह (Satyapal Singh) भी मौजूद रहेंगे।

शाह की नजर पश्चिमी यूपी पर टिकी

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश में साल 2017 की तरह एक बार फिर से बड़ी जीत हासिल करना चाहती है। माना जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह इसी के तहत अपना पुराना दांव आजमा रहे हैं। क्योंकि, हाल ही में अमित शाह के कैराना में रोड शो को उनके बीते चुनाव की तरह हिंदुत्व के मुद्दे को तूल देने से जोड़कर देखा गया है। पश्चिमी यूपी में गृह मंत्री ने पहले कैराना में रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार की शुरुआत की। और 26 जनवरी के बाद मथुरा से चुनाव प्रचार की तैयारियों की बातें सामने आ रही है और अब जाट नेताओं से मुलाकात। ये सब अमित शाह के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट बहुल इलाकों को एक बार फिर साधने की कोशिश के तहत देखा जा रहा है। इसी कड़ी में शाह आज जाट बिरादरी के 253 नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

सपा-रालोद गठबंधन तो नहीं बढ़ा रहा टेंशन !

गौरतलब है, कि जाट समुदाय के नेताओं के साथ अमित शाह की ये बैठक इसलिए भी अहम है, क्योंकि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) इस बार जाट-मुस्लिम गठजोड़ बनाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को चुनौती देने की कोशिश में है। इसी का काट अमित शाह ढूंढ रहे हैं। आज उनकी जाट नेताओं से मुलाकात को इस नजरिए से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

कृषि कानूनों का इस क्षेत्र में हुआ था काफी विरोध

दरअसल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्से में जाट समुदाय प्रभावी है। इस समाज के अधिकतर लोग खेती से जुड़े हैं। केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों का पश्चिमी यूपी में काफी विरोध हुआ था। ऐसे में पार्टी को 2014 और 2017 की तरह समुदाय का वोट पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह आज वेस्ट यूपी के 253 जाट नेताओं से मुलाकात करेंगे। यह बैठक गणतंत्र दिवस परेड के ठीक बाद दोपहर में एक जाट नेता के घर पर होने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि इसमें शाह जाट समुदाय के नेताओं को मनाने की कोशिश करेंगे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story