×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Parliament Winter Session: पार्लियामेंट का सेशन 'विंटर' सदन 'गरम', वित्त मंत्री ने राहुल गांधी को बताया कांग्रेस का 'राहु' काल, भड़का विपक्ष

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पर चर्चा के लिए ऊपरी सदन राज्यसभा में थीं, तभी विपक्षी सांसदों ने बजट भाषण के दौरान हुए 'अमृत काल' पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'यह अमृत काल नहीं बल्कि राहु काल है।'

aman
Written By aman
Published on: 11 Feb 2022 3:11 PM IST
rahul gandhi nirmala sitharaman
X

rahul gandhi nirmala sitharaman

Parliament Winter Session : एक तरफ देश में पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है और बयानबाजी तथा छींटाकशी ने माहौल गरमा दिया है दूसरी तरफ, दूसरी तरफ आज देश की संसद का तापमान भी काम नहीं चढ़ा। आज राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि वहां भी गर्मा-गर्मी काम देखने को नहीं मिली।

दरअसल, आज जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पर चर्चा के लिए ऊपरी सदन राज्यसभा में थीं, तभी विपक्षी सांसदों ने बजट भाषण के दौरान हुए 'अमृत काल' पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'यह अमृत काल नहीं बल्कि राहु काल है।' इसी पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जवाबी हमला किया, बोलीं 'जब तक कांग्रेस में 'राहुल काल' रहेगा तब तक पार्टी का 'राहु' काल भी खत्म नहीं होगा।'

..तब तक आपका 'राहु' काल खत्म नहीं होगा

हुआ कुछ यूं, कि हाल ही में पेश हुए बजट पर चर्चा के दौरान जब निर्मला सीतारमण सरकार की योजनाओं के बारे में बता रही थीं, उसी दौरान कांग्रेस के सांसदों ने उनके 'अमृत काल' शब्द पर टिप्पणी की। कांग्रेस सांसदों ने कहा, 'अमृत काल नहीं ये 'राहु' काल है। इसी पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, 'आपकी पार्टी के लिए राहु काल जरूर हो सकता है, क्योंकि जब तक कांग्रेस पार्टी में 'राहुल काल' चलेगा तब तक यह 'राहु' काल खत्म होने वाला नहीं।' इस दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कांग्रेस पार्टी और उसकी नीतियों पर भी जमकर हमला बोला।

सीतारमण को मिला सुशील मोदी का साथ

वित्त मंत्री सीतारमण के हमलावर रुख को देखते हुए, बीजेपी से संबंधित कई अन्य नेताओं ने भी 'राहुल काल' और 'राहु' काल पर भड़ास निकाली। इसी दौरान बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा, कि 'यह राहु काल का ही नतीजा है कि कांग्रेस की स्थिति आज यह हो गई है। देश की सबसे पुरानी और बड़ी पार्टी आज उत्तर प्रदेश में 10 सीट भी जीत पाएगी या नहीं उसे लेकर संदेह है।'सुशील मोदी ने आगे कहा, 'जब तक कांग्रेस में राहुल काल बना रहेगा तब तक कांग्रेस की स्थिति में सुधार नहीं हो सकता।'

बीजेपी में दिखता है राहुल गांधी का खौफ

सदन में बीजेपी नेताओं की एकजुटता देख कांग्रेस के सांसद शक्ति सिंह गोहिल बोलने को उठे। उन्होंने कहा, 'सत्तारूढ़ दल में राहुल गांधी को लेकर डर साफ़ दिखाता है। प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के तमाम नेता राहुल गांधी पर सिर्फ इस वजह से हमलावर रहते है, क्योंकि राहुल गांधी लगातार सरकार और उसके नेताओं से सवाल पूछते हैं।' गोहिल कहते हैं, बीजेपी नेताओं को पता है कि राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे हैं इन सवालों से सरकार और उसके मंत्रियों की सच्चाई सामने आ रही है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story