TRENDING TAGS :
मौसम के बदले तेवर: गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल
यूपी, एमपी,पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में भी बारिश की संभावना के साथ कुछ और राज्यों में जोरदार बारिश होगी।
नई दिल्ली : राजस्थान, यूपी ( Rajasthan, UP) समेत कई राज्यों में पिछले दिनों में मौसम के तेवर बदले हैं। राजस्थान में सोमवार देर रात तेज बारिश और ओले पड़े। वहीं देश के अन्य कई राज्यों में भी जोरदार बारिश हुई। इधर मौसम विभाग ( IMD) ने देश के कई राज्यों में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए हैं। कहा जा रहा है कि 13 मई से परिवर्तनशील रहेगा। उधर, यूपी-बिहार के मौसम में भी उतार-चढ़ाव दर्ज किए जा रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार पलवल, होडल (हरियाणा), तिजारा, भिवारी, अलवर, लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान), हस्तिनापुर, खतोली, चांदपुर, संभल, जट्टारी, लोनी देहात (U.P) और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में होगा मौसम खराब
इसके साथ ही मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ तेज हवाओं की संभावना जताई है।मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मंगलवार को धूल भरी आंधी आ सकती है और कई इलाकों में बारिश भी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यूपी, एमपी, पंजाब, हरियाण, चंडीगढ़, दिल्ली में भी बारिश की संभावना जताई है।
विभाग ने पूर्वोत्तर के असम, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्कमि, मणिपुर, अरुणचाल प्रदेश में भी हल्की बारिश के आसार जताए हैं. विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तेलंगाना में हवा तेज चल सकती है और बारिश के आसार भी हैं। IMD के अनुसार केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है. विभाग ने गुजरात, और गोवा के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया है।
राजस्थान में धूल भरी आंधी और बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और अंधड़ के साथ बारिश हुई, वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन चार दिन दोपहर के बाद बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में आंधी बारिश की संभावना रहेगा।
खुशनुमा हुआ दिल्ली का मौसम
बीते सोमवार को दिल्ली का मौसम भी खुशनुमा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस समय के लिए यह तापमान सामान्य की श्रेणी में आता है। शहर के कुछ हिस्सों में बारिश होने और ओले गिरने से लोगों को गर्मी के मौसम से थोड़ी राहत मिली।
बिहार, यूपी समेत इन राज्यों में अलर्ट जारी
बिहार में लगातार मौसम बदल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार में तूफान आने की संभावना है। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में आज आंधी-बारिश व वज्रपात का अलर्ट जारी किया है
झारखंड में बीते कई दिनों से बारिश दर्ज की जा रही है। राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में आज भी बारिश के आसार बरकरार हैं। आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और बारिश ओलावृष्टि के साथ ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है। गढ़वाल में फिर चोटियों पर हिमपात हुआ है। यहा पर अगले चार दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप के कुछ इलाके और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बिहार के कुछ इलाकों, पूर्वी मध्यप्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्से, आंतरिक कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ छुटपुट बारिश हो सकती है।मौसम विभाग की माने तो 11 मई को भोपाल और आस-पास के इलाकों में बादल बरस सकते हैं।