Weather Updates: दिल्ली में अब नहीं होगी बारिश, यूपी के इन जिलों में होगी बारिश

Weather Updates: दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाया रह सकता है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 3 Oct 2021 10:20 AM GMT
Weather Updates
X

दिल्ली में अब नहीं होगी बारिश, यूपी के इन जिलों में होगी बारिश (social media)

Weather Updates: मौसम विभाग (Weather Department)के अनुसार, आज हरियाणा के दादरी, मट्टनहेल, कोसली, यूपी के शामली, कांधला, बदायूं, फिरोजाबाद और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि दिल्ली (Delhi) में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है।

दिल्ली में सामान्य से अधिक तापमान

मौसम विभागके मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है। दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाया रह सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के रहने की उम्मीद है। पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अब बारिश होने की संभावना नहीं हैं।

अगले 24 घंटे में यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में केरल और आंतरिक तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्से, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इन जगहों पर हो सकती है बारिश

बता दें कि लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 7 अक्टूबर तक हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश पर लगभग विराम लग जाएगा। अगले 2 दिन लखनऊ, बलिया, वाराणसी, बहराइच, सुलतानपुर, अमेठी, अयोध्या, बांदा, प्रयागराज सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है। यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। यह 4 अक्टूबर को ओमान तट को एक चक्रवाती तूफान के रूप में पार कर सकता है।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story