TRENDING TAGS :
Weather Today : चक्रवात 'असानी' की वजह से अंडमान में मूसलाधार बारिश, कई राज्यों झुलसा रही गर्मी
Weather Today : केंद्र सरकार की तरफ से अंडमान क्षेत्र में मछली पकड़ने, टूरिज्म तथा जहाजरानी गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई हैं।
Weather Today 19 March 2022 : होली के दिन अमूमन मौसम में ठंडक रहती थी, लेकिन इस बार तेज गर्मी ने दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित अन्य राज्यों के लोगों को खासा परेशान किया। हालांकि, पानी से होली खेलने वालों को प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बीते तीन-चार दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य भागों में पारा तेजी से ऊपर गया है। कई शहरों में तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर गए हैं।
Aaj Ka Mausam : IMD के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर बने निम्न दबाव के कारण जल्द ही इस साल का पहला चक्रवाती तूफान 'असानी' दस्तक देने वाला है। यह तूफान दक्षिणी राज्य अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में भारी बारिश कराएगा। यहां अभी भी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 24 घंटे के भीतर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बौछारें हो सकती हैं। उत्तर भारत के पहाड़ों पर ये बारिश नए पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की वजह से होंगे।
अरब सागर से आ रही नमी वालों हवाओं की वजह से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और राजस्थान के क्षेत्री में भीषण गर्मी पड़ रही है। साथ ही, western disturbance के असर से गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है। अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में आज यानी 19 मार्च से 21 मार्च तक भारी से बहुत बहुत भारी वर्षा का अनुमान है। केंद्र सरकार की तरफ से अंडमान क्षेत्र में मछली पकड़ने, टूरिज्म तथा जहाजरानी गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई हैं। वहीं, किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए थल सेना, नौसेना और वायुसेना को तैयार रहने को कहा गया है। एनडीआरएफ (NDRF) की एक टीम पहले से ही पोर्ट ब्लेयर में तैनात है। स्थानीय प्रशासन ने मछुआरों को अंडमान सागर में नहीं जाने की सलाह दी है।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज 19 मार्च तथा अगले दो दिनों (20 और 21 मार्च) के लिए पूर्वानुमान में कहा गया है कि तमिलनाडु, केरल, माहे, पुडुचेरी, कराईकल और तटीय तथा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के भागों में बारिश हो सकती है। वहीं, गुजरात के सौराष्ट्र, महाराष्ट्र के कोंकण-गोवा और मराठवाड़ा तथा विदर्भ में 19 मार्च को HeatWave का असर रहेगा। बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में अधिकतर इलाके ऐसे होंगे जहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होंगे।