TRENDING TAGS :
Weather Alert: देश के इन राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, ऐसा होगा मौसम
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
नई दिल्ली : एक तरफ पूरे देश में कोरेाना वायरस (Coronavirus) के कारण त्राहिमाम मचा हुआ है तो दूरी तरफ बारिश-आंधी (Rain-Storm) के चलते बदलते मौसम(Weather) भी परेशानी का सबब बन रहा है। कहीं लोगों का गर्मी से राहत मिल रही है तो कही किसान(Farmer) फसल बर्बाद होने से डर रहे है। ऐसे में मौसम का अनुकूल होना बहुत जरूरी है। लेकिन इस साल मौसम का चक्र गड़बड़ चल रहा है। अप्रैल के महीने में जहां देश भर में गर्मी होना चाहिये थी, वहीं लगातार कहीं ना कहीं से बारिश की खबरें सामने आ रही हैं।
इसके लिए किसानों को चेतावनी भी दी गई है। फसलों की कटाई व कढाई करते समय अगले दो दिन बदलते मौसम का ध्यान अवश्य रखें। गेहूं कढाई के बाद तूड़ी व भूसे को अवश्य ढकें। गेहूं को मंडी ले जाते समय तिरपाल आदि अवश्य साथ रखें। नरमा की बिजाई करते समय बदलते मौसम का ध्यान अवश्य रखें।
देश के इन राज्यों में बारिश की बौछार
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान जयपुर, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ के पश्चिमी हिस्सों और राजस्थान के पश्चिमी भागों में, जम्मू कश्मीरी और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग हल्की बारिश की गतिविधियाँ संभव हैं
असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बौछारें गिरने की संभावना है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के पश्चिमी भागों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा गतिविधियाँ संभव हैं।
इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान, कल उत्तर पूर्व भारत, केरल और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में छितराई हुई बारिश जारी रहेगी। हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियाँ होने की संभावना है।
यहां तापमान में गिरावट, बरसेंगे बादल
इधर हर साल हरियाणा में अप्रैल मई में बहुत गर्मी पड़ा करती थी, अब हरियाणा में मौसम सामान्य बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से ऐसा हो रहा है। बता दें पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट आ गई है।
23 अप्रैल तक मौसम ठंडा मौसम रहने की संभावना है। इसके अलावा बीच-बीच में कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के चलने, छिटपुट बूंदाबांदी और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। फिर से मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है। फिलहाल यहां का तापमान सामान्य से 9 डिग्री घटकर 30 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव पूरे देश में 23 अप्रैल तक बने रहने की संभावना है, जिससे राज्य में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है इस दौरान बीच बीच में आंशिक बादल , हवाएं चलने व कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी संभावित तथा इसके बाद 24 अप्रैल से मौसम साफ व खुश्क रहने की संभावना है।