×

Aaj Ka Mausam: यूपी में जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, मई के शुरुआती हफ्ते में आ सकती है धूल भरी आंधी

UP Weather Forecast : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश में फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। वहीं मई के पहले हफ्ते में कुछ क्षेत्रों में धूल भरी आंधी की संभावना है।

Bishwajeet Kumar
Published on: 30 April 2022 7:09 AM IST
Weather Update
X

Weather Update (Image Credit : Social Media)

Aaj ka mausam 30 April 2022 : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई अन्य राज्यों में अगले कुछ दिनों तक प्रचंड गर्मी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान (Weather Forecast) मुताबिक मई के शुरुआती हफ्तों में हरियाणा पंजाब दिल्ली राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। इस अवधि में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू भी देखे जाने की आशंका है।

यूपी में मौसम

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी में फिलहाल लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगा। आज लखनऊ के तापमान (Lucknow temperature) में कल के मुकाबले कोई ज्यादा बढ़त नहीं आएगी मगर उमस भरी गर्मी लोगों को काफी परेशान कर सकती है। लखनऊ में मौसम (Lucknow Aaj Ka Mausam) अगले 1 हफ्ते तक ऐसे ही गर्म रहने का अनुमान है। लखनऊ से सटे कानपुर की बात करें तो कानपुर में तापमान (Kanpur Temperature) आज 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है अगर आने वाले 1 हफ्ते की बात करें तो लखनऊ के तरह ही कानपुर में मौसम (Kanpur Aaj Ka Mausam) फिलहाल गर्म ही रहेगा।

लखनऊ कानपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के कई अलग-अलग क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल पश्चिमांचल तथा बुंदेलखंड के कई हिस्सों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी। आज पूर्वांचल के मऊ, बलिया, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज और आजमगढ़ सहित कई अलग-अलग जनपदों में तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है। इसके अलावा पश्चिमांचल के आगरा, मेरठ जैसे जनपदों में भी अगले 2 दिनों तक भीषण गर्मी देंखने को मिलेगी।

इन इलाकों में धूल भरी आंधी का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मई महीने के पहले हफ्ते में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब में धूल भरी आंधी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 2 और 3 मई को तेज धूल भरी आंधी आने की संभावना है। इसके अलावा 3 मई को राजस्थान के पूर्वी तथा पश्चिमी हिस्सों में धूल भरी आंधी संभावना है। इस अवधि में आंधी के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है।

इन इलाकों में साइक्लोन का अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक माई के शुरुआती हफ्ते में चक्रवाती तूफान अंडमान निकोबार पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में दस्तक दे सकता है। इस अवधि में इन सभी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की अनुमान है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 4 मई तक मछुआरों को तटीय क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत दी किया है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story