×

Weather Today: यूपी समेत इन राज्यों में आज होगी बरसात, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

Aaj Ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 1 से 2 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Bishwajeet Kumar
Published on: 5 May 2022 6:59 AM IST
Weather Today
X

Weather Today (Image Credit : Social Media)

Aaj Ka Mausam 5 May 2022: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई अन्य प्रदेशों में गर्मी तथा लू की स्थिति बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इन सभी हिस्सों में आने वाले कई दिनों तक लोगों को उमस भरी गर्मी तथा कई हिस्सों में गर्मी के साथ हीटवेव (Heat Wave) के प्रकोप को भी झेलना पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) में आने वाले कुछ दिनों तक पारा ऊपर ही चढ़ा रहेगा। हालांकि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के कारण दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान में आज थोड़ी गिरावट रहेगी।

यूपी में लोगों को गर्मी से मिलेगी थोड़ी सकती है (Weather In UP)

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में लोगों को 1 से 2 दिनों तक गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल मध्यांचल तथा पश्चिमांचल के ज्यादातर जनपदों में 6 मई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश के इन सभी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आएगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तापमान (Lucknow Temperature) कल के मुकाबले आज थोड़ा नीचे रहेगा। राजधानी में कल तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, वहीं आज लखनऊ में तापमान (Lucknow Aaj Ka Mausam) 38-40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

यूपी और एनसीआर के कई क्षेत्रों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक शामली, मुजफ्फरनगर, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा) के आसपास के क्षेत्रों में 30-40 किमी / घंटा की गति से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होंगी। इसके अलावा कांधला, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, गुलाटी, सियाना, संभल, बिलारी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अनूपशहर, बहाजोई, शि देबाई, नरोरा, गभाना, सहसवां, जट्टारी, खैर, अलीगढ़, कासगंज में भी बारिश की संभावना है।

देश के इन हिस्सों में बारिश का अनुमान

आज पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान इन सभी क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 से 3 दिनों तक मणिपुर, मेघालय, असम, मिजोरम और नगालैंड समेत आसपास के हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अगले दो दिनों तक जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story