TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गवर्नर धनखड़ पर TMC का बड़ा आरोप, खानदान को ले आए राजभवन

पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद भी यहां सियासी ऊबाल जारी है।

Raghvendra Prasad Mishra
Published on: 6 Jun 2021 8:12 PM IST (Updated on: 6 Jun 2021 8:14 PM IST)
Jagdeep Dhankhar & Mahua Moitra
X

राज्यपाल जगदीप धनखड़ और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद भी यहां सियासी ऊबाल जारी है। बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी मोहरा यहां के राज्यपाल जगदीप धनखड़ बने हुए हैं। टीएमसी की तरफ से उन पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राज्यपाल पर तंज कसते हुए कहा है कि अंकल जी अपने पूरे गांव व खानदान को राजभवन में ले आए हैं।

बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मित्रा ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को 'अंकल जी' कहते हुए दावा किया कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और अन्य परिचितों को राजभवन में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया है। इस संदर्भ में मोइत्रा ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक सूची साझा की है, जिसमें राज्यपाल के ओएसडी अभ्युदय शेखावत, ओएसडी-समन्वय अखिल चौधरी, ओएसडी-प्रशासन रुचि दुबे, ओएसडी-प्रोटोकॉल प्रसांत दीक्षित, ओएसडी-आईटी कौस्तव एस. वलिकर और नव-नियुक्त ओएसडी किशन धनखड़ का नाम शामिल है।

इसी के साथ ही टीएमसी सांसद ने कहा है कि शेखावत धनखड़ के बहनोई के बेटे, रुचि दुबे उनके पूर्व एडीसी मेजर गोरांग दीक्षित की पत्नी तथा प्रसांत दीक्षित भाई हैं। मोइत्रा के मुताबिक वलिकर, धनखड़ के मौजूदा एडीसी जनार्दन राव के बहनोई हैं जबकि किशन धनखड़ राज्यपाल के करीबी रिश्तेदार हैं। गौरतलब है कि टीएमसी सांसद मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था से संबंधित धनखड़ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि— ''अंकलजी पश्चिम बंगाल की 'चिंताजनक स्थिति' सुधर जाएगी अगर आप क्षमा-याचना करके दिल्ली लौट जाएं तथा कोई अन्य नौकरी तलाश लें। इसी के साथ मोइत्रा के कुछ उदाहरण देते हुए राज्यपाल को सलाह भी दिया है।



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story