TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जानिए किन राज्यों में हैं विधायकों की दिल्ली से भी ज्यादा सैलरी, यहां देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली की तुलना में बाकी राज्यों में विधायकों की अच्छी खासी सैलरी है। तेलंगाना में 25 लाख, उत्तराखंड में 1.98 लाख और राजस्थान में विधायकों को 142500 लाख रुपए सैलरी मिलती है।

Riya Gupta
Report Riya GuptaPublished By Ashiki
Published on: 6 Aug 2021 6:20 PM IST
MLA salary
X

कांसेप्ट इमेज 

लखनऊ: राजधानी दिल्ली की तुलना में बाकी राज्यों में विधायकों की अच्छी खासी सैलरी है। तेलंगाना में 25 लाख, उत्तराखंड में 1.98 लाख और राजस्थान में विधायकों को 142500 लाख रुपए सैलरी मिलती है। हालांकि, दिल्ली सरकार ने भी विधायकों की सैलरी में बम्पर बढ़ोतरी की है। नए फैसले के मुताबिक, अब विधायक को प्रति माह 90 हजार रुपये मिलेंगे। दिल्ली सरकार ने इस प्रस्ताव की मंजूरी मंगलवार को दी।

जानकारी के मुताबिक, अब दिल्ली विधायक की प्रति माह सैलरी 30 हजार रूपये होगी। पहले यह 12 हजार थी। वहीं वेतन भत्ता मिलाकर यह सैलरी 90 हजार हो जाएगी।

आपको बता दें कि, 2011 से विधायकों की सैलरी में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। दिल्ली कैबिनेट द्वारा पास किया गया प्रस्ताव अब केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

नया सैलरी स्ट्रक्चर

बेसिक वेतन-30000

चुनाव क्षेत्र भत्ता-25000

वाहन भत्ता-10000

टेलीफोन-10000

सचिवालय भत्ता-15000

उठ रहे विरोध

विधायकों के वेतन बढ़ोतरी भत्ते पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक ने विरोध न करते हुए दिल्ली सरकार को देरी के लिए कोसा है। वहीं उन्होंने कहा कि 2011 में विधायकों की सैलरी में कोई वृद्धि नहीं हुई। 2015 में जो प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में पास किया गया था, उनमें नियमों का उल्लंघन हुआ था। फिर दिल्ली सरकार ने पिछले साल ही प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा। इसे मंजूरी मिले 6 महीने से ज्यादा हो गए हैं। लिहाजा केंद्र सरकार ने फैसला लेने में कोई देरी नहीं कि, बल्कि देरी तो दिल्ली सरकार की तरफ से हुई है।

इन राज्यों में है विधायकों की दिल्ली से भी ज्यादा सैलरी

हिमाचल प्रदेश- 1.90 लाख

हरयाणा- 1.55 लाख

बिहार- 1.30 लाख

राजस्थान- 142500

गुजरात- 105000

उत्तर प्रदेश- 1.65 लाख

उत्तराखंड- 1.98 लाख

तेलंगाना- 250000

आंध्र प्रदेश- 125000

तेलंगाना में विधायकों की सैलरी बस 20000 रुपए है। भत्ते के तौर पर उन्हें 25 लाख रुपए मिलते हैं।

उत्तराखंड में बेसिक सैलरी 30 हजार रुपये है, लेकिन भत्ते को मिलाकर यहा के विधायकों की सैलरी 1.98 लाख रुपए हो जाती है।

हिमाचल प्रदेश में विधायकों की सैलरी 55 हजार रुपये है, जो बढ़कर 1.90 लाख हो जाती है।

हरियाणा में विधायकों की सैलरी 40 हजार रुपये हैं, जो बढ़कर 1.55 लाख हो जाती हैं।

राजस्थान में विधायकों की सैलरी 40 हजार है, जो बढ़कर 142500 रुपये हो जाती हैं।

बिहार में विधायकों की सैलरी 40 हजार है। यह बढ़कर 1.30 लाख हो जाती है।

आंध्र प्रदेश में एमएलए की सैलरी बस 12 हजार रुपये है, जो बढ़कर 1.25 लाख हो जाती है।

गुजरात मे विधायकों की सैलरी 78000 है, जो बढ़कर 105000 रुपये हो जाती है।

वहीं उत्तर प्रदेश में विधायकों की सैलरी 25000 रुपये है, जो बढ़कर 1.65 लाख हो जाती है।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story