TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने के बाद भी हो जाए कोरोना तो क्या करें?

दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। वैक्सीन आने के बावजूद भारत सरकार समय समय पर दिशा निर्देशों के पालन को लेकर ऐडवाइज़री जारी कर रही है।

Meghna
Written By MeghnaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 24 Oct 2021 10:20 PM IST
Corona Vaccine: कमजोर हो रही एंटीबॉडी, भारत में कोरोना वैक्सीन का बूस्टर देने की जरूरत
X

वैक्सीनेशन (फोटो- न्यूजट्रैक) 

Corona Vaccine Lagne Ke Baad Coronavirus Infected : क्या आपने कोरोना वायरस की वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली है? क्या इसके बाद भी आपको कोरोना वायरस हुआ है? क्या इससे आपके द्वारा ली गई वैक्सीन की प्रभावशिलता पर असर पड़ता है? जानें-

दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। वैक्सीन आने के बावजूद भारत सरकार समय समय पर दिशा निर्देशों के पालन को लेकर ऐडवाइज़री जारी कर रही है। कोरोना वायरस की वैक्सीन लेने को लेकर फैले डर और भ्रम को सरकार खत्म करने के लिए कई कदम उठा रही है। ऐसे में यह ज़रूरी है कि इससे जुड़ी मेडिकेशन पर फैली अफवाहों से बचें और सही दवाईयां अपनाएं।

वैक्सीन के बाद कोरोना होने पर इसकी प्रभावशिलता पर पड़ता है असर?

एम्स , नई दिल्ली के डॉ पीयूष रंजन ने ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) से बातचीत में "वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद अगर इंफेक्शन होता है तो क्या वायरस का प्रभाव कम होता है?" सवाल पर चर्चा की है।

उन्होंने बताया, "कोरोना दो प्रकार से होता है। एक तो वायरस से केवल संक्रमण होना। दूसरा वायरस से बीमारी का होना। अगर वायरस शरीर के अंदर सिर्फ प्रवेश किया है। कोई लक्षण नहीं है । या बहुत माइल्ड लक्षण हैं, तो सिर्फ इंफेक्टेड हैं। अगर संक्रमण होने के बाद लक्षण बढ़ रहे हैं यानि बीमारी बढ़ जाए तो वो बीमारी होती है।

अब वैक्सीन सिर्फ बीमारी को कम करती है। जो व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा चुका है, तो उसके बीमार होने की संभावना 20 गुना कम हो जाती है। इस तरह बीमारी से वैक्सीन बचाएगी और कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर (covid appropriate behavoiour) का पालन कर संक्रमण होने को भी रोक सकते हैं।"


वैक्सीन लेने से पहले लें पैरासिटामोल?

इससे पहले आकाशवाणी समाचार पर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के कोरोना विशेषज्ञ डॉ अनुपम प्रकाश ने कोरोना वैक्सीन लेने और पैरासिटामोल के इस्तेमाल को लेकर कई जानकारियां दी थीं। उन्होंने बताया था, "वैक्सीन में बुखार और दर्द होता है , यह सही है। लेकिन सभी को ऐसा नहीं होता है।

इसलिए उन्हें ही दवा लेने के लिए कहा जाता है जिन्हें बुखार हो। जिन्हें कोई समस्या नहीं है उन्हें दवाई नहीं लेनी है। हालांकि अगर आज के समय में देखें तो कई लोगों को ज़रूरत नहीं होती है फिर भी वैक्सीन लगवाने के बाद पैरासिटामोल ले लेते हैं। इसलिए इसे पहले से बिल्कुल भी न लें।"

खुद करें जांच, तब करें विश्वास

आज के दौर में जहां जानकारियां जल्दी से जल्दी पहुंचने व पहुँचाने की ज़रूरत है, वहीं इस बात पर भी ज़ोर देना होगा की गलत जानकारी न साझा की जाए। सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसी खबरें वायरल होती रहती हैं जिसमें कोरोना वायरस और इसकी वैक्सीन को लेकर अलग अलग दावे किए जाते हैं। हमें उनकी प्रामाणिकता की जांच कर ही उन पर विश्वास करना होगा। वैक्सीन से जुड़ी जानकारियों पर खासकर विश्वास करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लें।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story