×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अदार पूनावाला और उनके परिवार को चाहिए Z+ सिक्योरिटी, बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर

भारत की वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और उनके परिवार को जेड प्लस सुरक्षा की मांग हो रही है ।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Monika
Published on: 6 May 2021 10:47 AM IST (Updated on: 6 May 2021 11:05 AM IST)
Adar Poonawallah  demand Z plus security
X

अदार पूनावाला (फोटो: सोशल मीडिया) 

मुंबई: भारत की वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawallah) और उनके परिवार को जेड प्लस सुरक्षा (Z plus security) की मांग हो रही है । जेड प्लस सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High court) में एक याचिका दायर की गई है । हाल ही में अदार पूनावाला अपने परिवार के साथ देश छोड़कर लंदन में शिफ्ट हुए हैं ।

एक इंटरव्यू में अदार पूनावाला ने दावा किया था कि उन्हें कोविड वैक्सीन के लिए बड़ी संख्या में फोन कॉल्स आ रहे हैं और उन्हें धमकियां दी जा रही हैं । जिसके आधार पर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जानी चाहिए । सीरम संस्थान और उनकी संपत्तियों की रक्षा की जानी चाहिए । इसी के साथ राज्य सरकार को इस मामले पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है।

आपको बता दें, आदर पूनावाला को 28 अप्रैल 2021 को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी । इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा किया था कि भारत में टीकाकरण अभियान को लेकर कोविशील्ड की आपूर्ति की मांग को लेकर उनपर कुछ पॉवरफुल लोगों ने दबाव बनाया हुआ है । उन्होंने यह भी बताया था कि फ़ोन पर वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर उनसे काफी उग्रतापूर्वक बातें की ।

ऐसे माहौल में लौटना नहीं चाहते अदार पूनावाला

भारत लौटने को लेकर अदार पूनावाला ने कहां कि वह अभी लंदन में अपने परिवार के साथ कुछ समय रहेंगे जिसके बाद वह भारत आने के बारे में विचार करेंगे । उनका कहना है कि भारत में अभी इनके खिलाफ जैसा माहौल है वह अभी लौटना नहीं चाहते ।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story