×

Yogi cabinet: यूपी मंत्रिमंडल को लेकर बड़ी बैठक, सीएम योगी देहरादून से दिल्ली रवाना, लगेगी आखिरी मुहर

Yogi Cabinet: उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन से पहले आज राजधानी दिल्ली में बीजेपी आला नेताओं की एक बार फिर से बैठक होने जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देहरादून से सीधे दिल्ली जाएंगे।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 23 March 2022 5:40 PM IST (Updated on: 23 March 2022 6:51 PM IST)
Yogi Adityanath
X

योगी आदित्यनाथ (फाइल तस्वीर)

New Delhi News: उत्तर प्रदेश में नई सरकार (Uttar Pradesh New Governmnet) के गठन से पहले आज राजधानी दिल्ली में बीजेपी आला नेताओं की एक बार फिर से बैठक होने जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) देहरादून से सीधे दिल्ली जाएंगे। शाम होने वाली बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) बीएल संतोष के साथ ही अन्य बड़े नेता शामिल होंगे। आज की बैठक में यूपी मंत्रिमंडल के स्वरूप पर आखिरी मुहर लगाई जाएगी। जो 25 मार्च को इकाना स्टेडियम (ekana stadium) में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के साथ शपथ लेंगे।

आज होने वाली बैठक से पहले दिल्ली में सरकार गठन को लेकर कई दौर की अलग-अलग बैठकें हो चुकी हैं। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पीएम मोदी (PM Modi) से लेकर अमित शाह (Amit Shah) और नड्डा (JP Nadda) के घर पर मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा कर चुके हैं। लेकिन आज उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami in Uttarakhand) के शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी के सभी आला नेता देहरादून से दिल्ली पहुंच रहे हैं और उत्तर प्रदेश को लेकर फाइनल फैसला होने जा रहा है। बैठक में योगी सरकार 2.0 (Yogi Government 2.0) में कौन-कौन मंत्री होंगे उन नामों पर फाइनल फैसला होगा।

इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर

वहीं, इकाना स्टेडियम (ekana stadium) में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं चारों तरफ भारतीय जनता पार्टी के झंडे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की होर्डिंग से पाट दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दौरे से पहले एसपीजी ने सुरक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया है> इसके साथ ही यूपी पुलिस के जवान भी और नोडल अफसरों की तैनाती कर दी गई है।

सफाई व्यवस्था में लगे 400 से ज्यादा कर्मचारी

सफाई व्यवस्था में 400 से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है। यहां लोगों के बैठने के लिए 27000 अलग से कुर्सियां लगाई जा रही हैं। इस तरह से इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण के दौरान 40 से 50 हजार के बीच लोग मौजूद रहेंगे। भीड़ को देखते हुए स्टेडियम को 10 हिस्सों में सिटिंग व्यवस्था में बांटा गया है। हर हिस्से के नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। आसपास के इलाकों में 5000 गमले भी लगाए गए हैं जो इकाना की सुंदरता को बढ़ाएंगे।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story