TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बाराबंकी में मिला हथियारों का जखीरा, एक गिरफ्तार

बाराबंकी जनपद के जैदपुर थाना क्षेत्र में अवैध असलहा की फैक्ट्री पकड़ी गयी। जहां 94 से अधिक अवैध असलहे पकड़े गए। पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

Aditya Mishra
Published on: 23 April 2019 9:59 PM IST
बाराबंकी में मिला हथियारों का जखीरा, एक गिरफ्तार
X

लखनऊ: बाराबंकी जनपद के जैदपुर थाना क्षेत्र में अवैध असलहा की फैक्ट्री पकड़ी गयी। जहां 94 से अधिक अवैध असलहे पकड़े गए। पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि बाराबंकी जनपद के थाना जैदपुर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जैदपुर सफदरगंज रोड पर इन्धौलिया गांव की सीमा में रोड के किनारे खन्डहर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे शातिर अभियुक्त रूप नरायन लोहार को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें... एक वर्ष से गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपी पकड़ा गया

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/मौके से 06 तमन्चा 12 बोर, 04 जीवित कारतूस, 08 तमन्चा 315 बोर, 03 जीवित कारतूस, 02 अद्धी 12 बोर, 01 देशी बन्दूक 12 बोर, 44 अर्द्ध निर्मित तमंचा 315 बोर, 32 अर्द्ध निर्मित तमंचा 12 बोर, 09 अधबनी बाडी, 15 अर्धनिर्मित लोहे की मुठिया, 40 अर्धनिर्मित लोहे की पत्ती, 18 अर्धनिर्मित नाल में जोड़ने वाली अड्डी, 06 अर्धनिर्मित कमानी, 20 अर्धनिर्मित हैमर, 20 अर्धनिर्मित ट्रेगर, 02 अर्धनिर्मित फायरिंग पिन, 18 लोहे की स्प्रिंग, 20 लोने की रिपट, 40 लोहे का स्कू्र, 35 लोहे की किल फायरिंग, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुए।

यह भी पढ़ें... एसएसपी के आदेश पर बैंको के बाहर खड़े होने वाले लोगों की हुई चेकिंग

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं। इस सम्बन्ध में थाना जैदपुर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story