×

सोने के नकली बिस्कुट बेचने वाले ठग गिरोह के चार शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ठग गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश काफी शातिर किस्म के हैं

Aditya Mishra
Published on: 25 May 2019 2:46 PM IST
सोने के नकली बिस्कुट बेचने वाले ठग गिरोह के चार शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
X

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ठग गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश काफी शातिर किस्म के हैं और वे नकली सोने के बिस्कुट को असली बताकर बेच देते थे और लोगो को चूना लगाने का काम करते थे। पुलिस ने इन ठगों के कब्जे से 23 नकली सोने के बिस्कुट, तीन तमंचे सहित कई अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें,,, चौक में महिला पर एसिड अटैक की घटना ने लखनऊ को हिला दिया

जानिए पूरा मामला-

मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक यहां पुलिस ने मुठभेड़ कर सोने के नकली बिस्कुट बेचने वाले 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर एक नाजायज चाकू, 23 नकली सोने के बिस्कुट, 1175 कूपन, नकदी सहित एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, दो कटर, 10 ग्राम का बांट, दो रेती, 5 मोबाइल फोन बरामद किए है। पकडे गए बदमाशों के नाम प्रमोद पुत्र ओमप्रकाश निवासी ढोला, पप्पू राम पुत्र वीर सिंह निवासी अलावलपुर थाना बडौत जनपद बागपत, लोकेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी बडौत थाना कोतवाली नगर जनपद बागपत तथा धर्मेंद्र पुत्र पूरन चंद निवासी ग्राम जसोई निवासी ग्राम सराय थाना तिताबी मुजफ्फरनगर हाल निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर है।

यह भी पढ़ें,,, दस लाख की स्मैक समेत चार लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस्लामिक देशों से सोने के बिस्कुट लाने का झांसा देकर ठगते थे

पुलिस ने बताया कि पकडे गए बदमाश लोगों को नकली सोने के बिस्कुट दिखाकर उन्हें विश्वास दिला कर ठग लेते थे, तथा उन्हें नकली बिस्कुट अच्छे पैसों में बेच देते थे। ये लोगो के सोने-चांदी के पुराने आभूषण भी इन बिस्कुट के एवज में ले लेते थे और लोगों के साथ धोखाधडी करते थे। ये गिरोह इस्लामिक देशो से सोने के बिस्कुट लाना बताकर लोगो को ठगते थे। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।





Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story