×

लखनऊ पुलिस: रुबील हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी!!!

एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड से पर्दा उठाया। यह मामला माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत था जहाँ 14 मई को दिलीप के बाग़ में गड्ढे में लिपटा मिला था रुबील का शव।

Aditya Mishra
Published on: 19 May 2019 3:17 PM IST
लखनऊ पुलिस: रुबील हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी!!!
X

लखनऊ: एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड से पर्दा उठाया। यह मामला माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत था जहाँ 14 मई को दिलीप के बाग़ में गड्ढे में लिपटा मिला था रुबील का शव।

रविवार को पुलिस ने मोहम्मद रुबील हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा दिया है दरअसल इसकी हत्या अवैध सम्बन्धों के चलते हुई थी।

यह भी पढ़ें,,, CrimeUpdates: लखनऊ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली!!!

मोहम्मद रुबील की पत्नी का हत्यारोपी झोलाछाप डॉ. विक्रम सिंह के साथ अफेयर था जिसके चलते इस झोलाछाप डॉक्टर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लोहे की रॉड से वार कर रुबील को मौत के घाट उतार दिया था।

यह भी पढ़ें,,, गोरखपुर में ड्यूटी पर एक पीठासीन अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत!!!

जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी उस हत्यारोपी झोलाछाप डॉ. विक्रम सिंह को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि इनके साथी पीआरडी जवान हत्यारोपी प्रेमिका और उसके पति झोलाछाप डॉ. श्याम कुमार की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।





Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story