×

पुलिस इंस्पेक्टर ने लगाई नदी में छलांग, बचाई युवक की जान

थाना धनघटा एसएचओ ने नदी में कूदे युवक की जान बचाकर एक आदमी को नया जीवन प्रदान किया। दरअसल यह युवक पारिवारिक कलह से परेशान था जिससे आज इसने नदी के पास आकर छलांग लगा दिया।

Aditya Mishra
Published on: 10 May 2019 1:49 PM IST
पुलिस इंस्पेक्टर ने लगाई नदी में छलांग, बचाई युवक की जान
X

संतकबीरनगर: थाना धनघटा एसएचओ ने नदी में कूदे युवक की जान बचाकर एक आदमी को नया जीवन प्रदान किया। दरअसल यह युवक पारिवारिक कलह से परेशान था जिससे आज इसने नदी के पास आकर छलांग लगा दिया।

यह भी पढ़ें... लखनऊ में तैरती मिली लाश तो हमीरपुर में हुआ दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक उमेश पुत्र रामदीन यादव ग्राम गोपियापुर की उसके छोटे भाई रमेश से कहासुनी हो गई थी तथा एक थप्पड़ मार दिया था व गाली गलौज भी परिवार में हुई थी। उमेश के घर में उसके बड़े चाचा रामआधार के लड़के जिसकी पूर्व में मृत्यु हो गई थी, आज ही दसवां था, सारे लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे।

यह भी पढ़ें... कार में दो शव मिलने से हड़कम्प, दम घुटने से मौत होने की आशंका

आज शुक्रवार को पारिवारिक कारणों से परेशान होकर उमेश फ्लाईओवर पर पहुंच गया। उस समय प्रभारी निरीक्षक धनघटा रणधीर कुमार मिश्रा चुनाव ड्यूटी हेतु चुनाव ब्रीफिंग में जा रहे थे, गाड़ी को जैसे ही फोन से वार्ता करने के लिए गाड़ी को किनारे लगाए, उसी बीच उमेश पुत्र रामदीन ने अपना मोबाइल नीचे रखकर मुखलिशपुर कुआनो नदी में छलांग लगा दिया।



प्रभारी निरीक्षक की टीम द्वारा तत्काल अपनी गाड़ी में मौजूद रस्सा निकाल कर नदी में फेंक कर उमेश की जान बचाई गई । तत्पश्चात उसे थाने लाकर उसके इस कृत्य के बारे में पूछताछ किया जा रहा है तथा उसे भविष्य में ऐसा कदम ना उठाने के बारे में मानवीयता के दृष्टिकोण के तहत समझाया जा रहा है ।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story