×

लखनऊ पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, ठाकुरगंज और डालीगंज में हुई ये वारदातें

 थाना हसनगंज क्षेत्र के डालीगंज क्रॉसिंग के पास दिनदहाड़े एक महिला से लूट हो गयी। यह महिला डालीगंज क्रॉसिंग के बंसल स्टोर के पास खड़ी थी जहाँ पर पर दो बदमाश उनके पास आए और जबरदस्ती उनके सारे जेवर उतरवाकर फरार हो गए।

Aditya Mishra
Published on: 24 May 2019 6:19 PM IST
लखनऊ पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, ठाकुरगंज और डालीगंज में हुई ये वारदातें
X

लखनऊ: थाना हसनगंज क्षेत्र के डालीगंज क्रॉसिंग के पास दिनदहाड़े एक महिला से लूट हो गयी। यह महिला डालीगंज क्रॉसिंग के बंसल स्टोर के पास खड़ी थी जहाँ पर पर दो बदमाश उनके पास आए और जबरदस्ती उनके सारे जेवर उतरवाकर फरार हो गए।

यह महिला फैजुल्लागंज निवासी है जिनका नाम कामता देवी बताया जा रहा है। इस घटना के तुरंत बाद महिला ने हसनगंज थाने में पहुंचकर इस मामले की तहरीर दी।

यह भी पढ़ें,,, अलीगढ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 चोर गिरफ्तार!!

लखनऊ: ठाकुरगंज पुलिस इस वक़्त किसी बड़ी घटना के इन्तजार में हैं। यहाँ आये दिन कोई ना कोई बड़ी घटना होती रहती है। शुक्रवार को अम्पाली चौकी का ताल तोड़ यहाँ पर शराबी 24 घंटे आराम फरमाते मिलते हैं और यहाँ पर रोजाना शराब पीने के बाद शराबी आपस में मार पीट करते हैं।

लेकिन सबसे मुश्किल की बात तो यह है कि यहाँ किसी पुलिस वाले की तैनाती भी नहीं होती है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से इस चौकी पर कोई भी पुलिस वाला नहीं आया है।

यह भी पढ़ें,,, वृन्दावन पुलिस ने लुटेरों की तलाश में खंगाले 80 सीसीटीवी कैमरे!!!





Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story