12वीं मे हंसिका और करिश्मा बनीं टॉपर

परीक्षा मे कुल 83.4% बच्चे हुए उत्तीर्ण हुए। मेरठ और गाजियाबाद की दो लड़कियों ने 499 अंक लाकर टॉप किया है।

Vidushi Mishra
Published on: 2 May 2019 7:54 AM GMT
12वीं मे हंसिका और करिश्मा बनीं टॉपर
X

नई दिल्ली: सीबीएसई रिजल्ट 2019 हो चुके हैं, जिसे छात्र सीबीएसई की अधिकारिक साइट पर भी देख सकते हैं। सभी जोन के रिजल्ट आज ही घोषित हुए हैं।

परीक्षा मे कुल 83.4% बच्चे हुए उत्तीर्ण हुए। मेरठ और गाजियाबाद की दो लड़कियों ने 499 अंक लाकर टॉप किया है।

मेरठ की दिल्ली पब्लिक स्कूल की हंसिका और गाजियाबाद की करिश्मा ने 500 अंको मे 499 अंक लाकर देश मे उच्च स्थान प्राप्त किया है।

यह भी देखे: सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट आज, ऐसे करें चेक

भारत के चेन्नई रीजन में 92% त्रिवेंद्रम रीजन में 98% दिल्ली रीजन में 91.78% बच्चे पास हुए है।

इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% है, और लड़कों का पास प्रतिशत 79.4% है।

केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 98.54 रहा वहीं सरकारी स्कूलों का प्रतिशत 87% रहा है। रिजल्ट घोषित करते समय बताया गया कि हर साल 15 फरवरी से ही परीक्षा शुरू होगी।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story