×

दीक्षांत समारोह : 192 छात्रों को मिलेगा मेडल, 36 हजार को डिग्री अवार्ड

Newstrack
Published on: 29 Jan 2016 7:07 PM IST
दीक्षांत समारोह : 192 छात्रों को मिलेगा मेडल, 36 हजार को डिग्री अवार्ड
X

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी (लविवि) का दीक्षांत समारोह 31 जनवरी को होगा। इस बारे में लविवि के परीक्षा नियंत्रक एसके शुक्ला ने बताया कि मेडल सूची फाइनल कर दी गई है। समय कम होने के कारण सिर्फ 35 मेधावियों को इस समारोह में मंच पर बुलाकर मेडल व डिग्री देकर सम्मानित किया जाएगा।

36 हजार छात्रों को मिलेगा डिग्री अवार्ड

इस बार स्नातक, परास्नातक सहित विभिन्न कोर्सेज के करीब 36 हजार छात्रों को डिग्री अवार्ड दी जाएगी। इसमें चांसलर ब्रांज मेडल, चक्रवर्ती गोल्ड मेडल सहित कुछ अन्य मेडल पाने वाले मेधावी ही शामिल है।192 छात्रों को मेडल सूची में जगह मिली है।

लम्बे समय बाद दोनों प्रतिष्ठित मेडल छात्रों की झोली में गिरे

- लविवि में 31 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में दोनों प्रतिष्ठित मेडल अर्से बाद छात्रों को मिलने जा रहे हैं।

- एलएलबी ऑनर्स के छात्र अमिताभ श्रीवास्तव को चांसलर गोल्ड मेडल मिलेगा।

-एलएलबी ऑनर्स के 9वें सेमेस्टर के छात्र रजत शुक्ला को चक्रवर्ती गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

-कुल 192 मेडल में से 78 छात्राओं को 136 गोल्ड व 28 छात्रों को 56 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे।

मेधावी छात्र को मेडल से धोना पड़ा हाथ?

- बीए के छात्र कृष्ण मिश्रा का आचरण अच्छा न होने के कारण लविवि ने उसे मेडल देने से मना कर दिया।

- गोल्ड मेडल पाने वाले इस छात्र का नाम अक्टूबर 2015 में तिलक छात्रावास के पास हुई छेड़खानी में आया था।

- छात्राओं का आरोप था, कि कुछ शरारती छात्र उनके मोबाइल से वीडियो बनाकर परेशान करते हैं, जिनमें कृष्णा मिश्रा भी है।



Newstrack

Newstrack

Next Story