TRENDING TAGS :
UP NEET PG Counselling 2022: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू
UP NEET PG Counselling 2022: जो उम्मीदवार नीट पीजी 2022 क्वालीफाई किए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
UP NEET PG Counselling 2022: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (Directorate of Medical Education and Training, DMET) ने यूपी नीट पीजी 2022 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 26 सितंबर से शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार नीट पीजी 2022 क्वालीफाई किए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 28 सितंबर है, जबकि मेरिट लिस्ट 28 या 29 सितंबर को जारी की जाएगी और काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन रिजल्ट 3 या 4 अक्टूबर को घोषित की जाएगी।
UP NEET PG Counselling 2022 के लिए अहम तिथियां
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि - 26 सितंबर, 2022
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क - 26 सितंबर से 28 सितंबर 2022
- प्रवेश के लिए ऑनलाइन सुरक्षा शुल्क जमा करने की तिथि - 26 सितंबर से 28 सितंबर 2022
- यूपी नीट पीजी मेडिकल प्रवेश के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि- 28 सितंबर
- मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि – 28 से 29 सितंबर
- च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की आखिरी तिथि - 29 सितंबर 2022 दोपहर
- परिणाम जारी होने की तिथि - 3 से 4 अक्टूबर 2022
- अलॉटमेट लेटर और एडमिशन कराने की तिथि – 5 से 8 अक्टूबर,2022
UP NEET PG Counselling 2022 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अपने लॉग इन विवरण दर्ज करें।
- अब लॉग इन करे और आवेदन पत्र भरें।
- फिर NEET काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करें।
- विकल्प लॉक करे और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।
UP NEET PG Counselling 2022 के लिए सुरक्षा शुल्क
यूपी एनईईटी पीजी 2022 के लिए सुरक्षा शुल्क सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के लिए 30,000 रुपये, निजी मेडिकल के लिए 2,00,000 रुपये और डेंटल कॉलेजों के लिए 1,00,000 रुपये लगेगा। काउंसलिंग कमेटी राज्य के 50 फीसदी कोटे के तहत सरकारी कॉलेजों में एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा की 891 सीटों और निजी कॉलेजों में 32 एमडीएस सीटों पर प्रवेश देगी।