TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इंतजार खत्म: जानें किस दिन आयेगा यूपी बोर्ड के परीक्षा का परिणाम

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 29 अप्रैल को नतीजे घोषित किए गए थे। यूपी बोर्ड की इस बार की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इण्टर की परीक्षा 16 दिन में समाप्त हो गई थी। इसके पहले यह परीक्षाएं करीब दो माह तक चलती थीं।

Shivakant Shukla
Published on: 25 April 2019 6:10 PM IST
इंतजार खत्म: जानें किस दिन आयेगा यूपी बोर्ड के परीक्षा का परिणाम
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने आज प्रेसवार्ता कर बताया कि 27 अप्रैल को यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें— LIVE: ‘नमोमय’ हुआ काशी, PM के 7 किमी के लंबे रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

यूपी बोर्ड के की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 5806922 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। हाईस्कूल में इस बार करीब 32 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं इंटरमीडिएट के लिए 26 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानि करीब 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 29 अप्रैल को नतीजे घोषित किए गए थे। यूपी बोर्ड की इस बार की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इण्टर की परीक्षा 16 दिन में समाप्त हो गई थी। इसके पहले यह परीक्षाएं करीब दो माह तक चलती थीं।

ये भी पढ़ें— टीईटी परीक्षा-2018 के परिणाम को लेकर याचिका पर प्रदेश सरकार से जवाब-तलब



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story