×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

27, 28 जनवरी को होगी सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा 300 अंकों एक प्रश्नपत्र होगा। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रकार की होगी, प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता के सवाल होंगे। गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक अंक दिए जाएंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 29 Dec 2018 3:17 PM IST
27, 28 जनवरी को होगी सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2018 के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसका आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 27 व 28 जनवरी को होगा। बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ये सूचना दी है।

बता दें कि भर्ती बोर्ड ने नवंबर माह में पुलिस और पीएसी के लिए 49,568 भर्तियां निकाली थीं। इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस की 31360 और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी की 18208 वैकेंसी थी।

ये भी पढ़ें— तीन तलाक:तलाक के मामले में हिंदुस्तान के मुसलमान सिर्फ कुरान के कानून को मानते हैं-आजम खान

ये हैं परीक्षा पैटर्न

लिखित परीक्षा 300 अंकों एक प्रश्नपत्र होगा। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रकार की होगी, प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता के सवाल होंगे। गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक अंक दिए जाएंगे।ध्यान रहे कि अगर किसी प्रश्न या उत्तर विकल्प में गलती पाई जाती है तो परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को उसके पूरे अंक दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें— सलमान और शाहरुख ने एक साथ मिलाए सुर, वीडियो हो रहा वायरल

ऐसे होगा चयन

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। जो इसमें भी सफल होंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद सेलेक्शन लिस्ट जारी की जायेगी। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर निकाली जाएगी। पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक फाइनल रिजल्ट जून 2019 के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें— कांग्रेस के इस विधायक ने किया हनुमान चालीसा का अनादर, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story