×

GPSC: 412 पदों पर निकली भर्ती, स्नातक के साथ हिन्दी जानने वाले कर सकते हैं आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 20 Sept 2018 11:47 AM IST
GPSC: 412 पदों पर निकली भर्ती, स्नातक के साथ हिन्दी जानने वाले कर सकते हैं आवेदन
X

लखनऊ: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने 412 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत विभिन्न विभागों में डिप्टी सेक्शन ऑफिसर और डिप्टी मामलातदार के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

शैक्षिक योग्यता:

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। गुजरात सिविल सर्विस मानकों के अनुसार कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। गुजराती या हिन्दी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

बता दें कि बैचलर डिग्री की अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने जार रहे या परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के पहले पास होने का सर्टिफिकेट देना होगा।

वेतनमान: 38,090 रुपये

मुख्य जानकारी:

योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा (स्क्रिनिंग) वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल गुजरात के मूल निवासियों को मिलेगा।

उम्र सीमा : (01 अक्तूबर 2018 के अनुसार) न्यूनतम 20 और अधिकतम 35 वर्ष। उम्र सीमा में छूट सरकार के नियमानुसार मिलेगी।

आवेदन शुल्क: 100 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या बैंक चालाना के जरिये कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट https://gpsc.gujarat.gov.in/ पर जाकर आॅनलाइन आवेदन करे सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 01 अक्तूबर 2018

प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि :16 दिसंबर 2018

मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि : 27 और 28 अप्रैल 2019

प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट फरवरी 2019 में आएगा।

मुख्य परीक्षा का रिजल्ट सितंबर 2019 में आएगा।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story