41556 सहायक अध्यापक भर्ती: अभ्यर्थी 28 तक ही कर सकेंगे आवेदन, बड़ा सवाल है ये

Shivakant Shukla
Published on: 23 Aug 2018 6:23 AM GMT
41556 सहायक अध्यापक भर्ती: अभ्यर्थी 28 तक ही कर सकेंगे आवेदन, बड़ा सवाल है ये
X

लखनऊ: परिषदीय स्कूलों में 41556 सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले में बेरोजगारों के भविष्य से बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर खिलवाड़ कर रहे हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि जिन अभ्यर्थियों को 68500 सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा 2018 की स्कैन उत्तरपुस्तिका चाहिए वे 30 अगस्त तक 2000 का बैंक ड्राफ्ट तथा अपना प्रत्यावेदन कार्यालय में जमा कर दें।

सचिव का कहना है कि आवेदन की तिथि से एक महीने के अंदर स्पीड पोस्ट के जरिए अभ्यर्थियों के घर के पते पर स्कैन्ड कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। जो अभ्यर्थी यह दावा कर रहे हैं कि उनके अंक अधिक होने चाहिए, उन प्रकरणों की जांच कराई जा रही है। मूल्यांकन राजकीय शिक्षकों ने किया है। यदि त्रुटियां पाई जाती हैं तो उन्हें शुद्ध करके नियमानुसार अभ्यर्थियों के लिए जो प्रावधान दिए गए हैं, वह अवसर उन्हें दिया जाएगा।

तो क्या दोबारा मूल्यांकन कराने वालों का नहीं मिलेगा मौका...

सवाल यह है कि 41556 शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अगस्त की शाम पांच बजे तक ही लिए जाएंगे। स्कैन कॉपी के लिए 30 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सही जवाब देने के बावजूद कम नंबर मिले हैं और 28 अगस्त के बाद उनके नंबर बढ़ते हैं तो वे आवेदन कैसे कर पाएंगे। यदि आवेदन का मौका नहीं मिलता तो उनकी सालों की मेहनत बर्बाद हो जाएगी।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कराए गए मूल्यांकन में गड़बड़ी का खामियाजा उन्हें नौकरी की रेस से बाहर होकर चुकाना पड़ेगा। इधर नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कराए गए मूल्यांकन में यदि कोई त्रुटि हुई है तो उसे समय से शुद्ध करना चाहिए।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story