TRENDING TAGS :
एनआईटी कुरुक्षेत्र में 63 पदों पर भर्ती, 14 दिसंबर तक करें आवेदन
लखनऊ: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), कुरुक्षेत्र ने टेक्निकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, स्टूडेंट एक्टिविटी एंड स्पोर्ट्स असिस्टेंट, लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन असिस्टेंट समेत 63 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों को अनुबंध के आधार भरा जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें— AIIMS: MBBS 2019 सत्र में प्रवेश के लिए इस तारीख से करें आवेदन, ये है पूरी डिटेल्स
आयु सीमा (उपरोक्त पद) : अधिकतम 27 वर्ष। आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और दिव्यांगो को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपये। एससी/एसटी/ दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। भुगतान ऑनलाइन माध्यन से करना होगा।
ये भी पढ़ें— छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 225 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल और करें आवेदन
पद विवरण व शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी और आवेदन के लिए वेबसाइट www.nitkkr.ac.in विजिट करें। वेबसाइट पर पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन का प्रिंटआउट, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों और अन्य जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों को एक लिफाफें में डाले और डाक से तय पते (रजिस्ट्रार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कुरुक्षेत्र-136119) पर भेंजे।
ये भी पढ़ें— कार्तिक पूर्णिमा: काशी के घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, लाखों लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 14 दिसंबर 2018 (शाम 5.30 बजे)
डाक से आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 24 दिसंबर 2018 (शाम 5.30 बजे)